Indian Army Tech Recruitment 2024: इंडियन आर्मी टेक भर्ती उत्तीर्ण कर देश की करें सेवा, आवेदन 14 अगस्त तक

निर्देशानुसार भर्ती के लिए आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 के अनुसार की जाएगी। आवेदन से पहले अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक सूचना का निरीक्षण कर लें।

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-07-17 17:59 GMT

Indian army tech vacancy 2024:जो युवक भारतीय सेना में नौकरी करना चाहते हैं तो भारतीय सेना उनके लिए ये सुनहरा मौका लेकर आयी है।  इंडियन आर्मी ने एसएससी टेक का नोटिफिकेशन2024 जारी कर दिया है। अविवाहित अभ्यर्थी चाहे वो पुरुष हो या महिला इंडियन आर्मी की अधिकृत वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आज यानी 16 जुलाई से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित की गई है।

इतने पदों पर कैंडिडेट्स के लिए है मौका

इस पद पर भारतीय सेना के तहत 381 रिक्तियों को भरा जाना है, जिनमें से 350 रिक्तियां एसएससी (टेक) पुरुषों के लिए, 29 एसएससी (टेक) महिलाओं के लिए और 2 रिक्तियां रक्षा कर्मियों की विडो महिला कैंडिडेट के लिए हैं। नियुक्ति प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग, एसएसबी साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सीय परीक्षण शामिल हैं।

ये हैं कैंडिडेट की आयु तो कर सकते हैं आवेदन

जो कैंडिडेट इंडियन आर्मी एसएससी टेक भर्ती के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं उनकी आयु 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रक्षा कर्मियों की विधवा उमीदवार के लिए अधिकतम आयु 35 साल तय की गयी है।
आवेदन कर रहे हैं तो जांचे अपनी  शैक्षणिक योग्यता

जो भी महिला या पुरुष उमीदवार इंडियन आर्मी एसएससी टेक भर्ती 2024 की भर्ती के लिए आवेदन करने योग्य हैं उनके पास इंजीनियरिंग डिग्री होनी जरूरी है, या इंजीनियरिंग डिग्री की अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते  हैं।

आवेदन के पहले समझे चयन प्रक्रिया

सबसे पहले जो आवेदक पंजीकरण करेंगे उनके आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग की जायेगी ।
शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स का एसएसबी साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी करेगा ।
जो कैंडिडेट इंटरव्यू में पास हो जाएंगे उनका दस्तावेज सत्यापन होगा
चिकित्सा परीक्षा के लिए कैंडिडेट को बुलाया जायेगाI
मेडिकल में पास होने के बाद उमीदवार का अंततः चयन होगाI 

Tags:    

Similar News