Indian Oil Recruitment 2022: इंडियन ऑयल में जूनियर ऑपरेटर के पदों पर बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Indian Oil Recruitment 2022 : इंडियन ऑयल के इस भर्ती अभियान के द्वारा जूनियर ऑपरेटर के 39 पदों को भरा जाएगा। परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त 2022 को किया जा रहा है।;

Written By :  aman
Update:2022-07-09 20:23 IST

Indian Oil Recruitment 2022 

Indian Oil Recruitment 2022 : अगर आप भी युवा बेरोजगार हैं। आपको नौकरी की तलाश है, तो निश्चय है ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए जूनियर ऑपरेटर (Junior Operator) के कई पदों पर भर्तियां आमंत्रित की हैं। अतः इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 39 पदों को भरा जाएगा। नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवार 29 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

Indian Oil Recruitment 2022 रिक्तियां 

यहां आवेदकों को बता दें कि, इंडियन ऑयल के इस भर्ती अभियान के द्वारा जूनियर ऑपरेटर (Junior Operator 39 Posts) के 39 पदों को भरा जाएगा। 

Indian Oil Recruitment 2022 शैक्षिक योग्यता

- इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन के इच्छुक सामान्य श्रेणी (General Category), ईडब्ल्यूएस (EWS) और ओबीसी (OBC) उम्मीदवारों का कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है।

- वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थियों को 40 फीसदी अंक के साथ 12वीं में पास होना जरूरी है।

- साथ ही, आवेदक के पास क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा जारी वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस (Valid Heavy Vehicle Driving License) होना चाहिए।

Indian Oil Recruitment 2022 उम्र सीमा

इंडियन ऑयल के द्वारा निकाले गए रिक्त पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।

Indian Oil Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया

आपको बता दें कि, अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा (Written exam) और कौशल दक्षता शारीरिक परीक्षा (Skill Efficiency Physical Test) के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को बता दें कि, लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। 

Indian Oil Recruitment 2022 परीक्षा कब होगी?

उम्मीदवार जान लें, लिखित परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त 2022 को किया जा रहा है।

Indian Oil Recruitment 2022 आवेदन शुल्क

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। जिसमें सामान्य श्रेणी, ईडब्ल्यूएस तथा ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

Tags:    

Similar News