ITBP VACNACY: अगर हिंदी या इंग्लिश में हैं मास्टर तो ITBP में बनें सब इंस्पेक्टर, प्रतिमाह सैलरी ग्रेड 1 लाख 12 हजार तक
ये जॉब SUB INSPECTOR हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए है इसलिए अगर कोई कैंडिडे हिंदी या इंग्लिश में मास्टर है वो नियमों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं
ITBP SUB INSPECTOR JOB: अलग तरह की सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए ITBP (इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स) एक शानदार मौका लेकर आया है . विभाग की तरफ से सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकली है. इसका अधिकृत नोटिफिकेशन भी आ गया है जो itbpolice.nic.in पर देखा जा सकता है . कैंडिडेट के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 जुलाई है और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 26 अगस्त 2024 है फॉर्म भरने का समय कम है इसलिए योग्य अभ्यर्थी ये फॉर्म जल्द भर दें
पद की जानकारी
आईटीबीपी की अधिकृत सूचना के अनुसार सब इंस्पेक्टर की नौकरी हिन्दी ट्रांसलेटर प्रोफाइल के लिए है। जिन कैंडिडेट ने हिन्दी और इंग्लिश विषय से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री ले रखी है वे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं सटीक जानकारी चाहते हैं तो अधिकृत नोटिस देख सकते हैं .वैसे यहां पद का विवरण दिया गया है .
पद का नाम- सब इंस्पेक्टर
प्रोफाइल - हिंदी ट्रांसलेटर
भर्तियों की संख्या -17
महिलाओं के आरक्षित पद -3
आवेदन के लिए जरूरी निर्देश
निर्देशानुसार आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा छूट का प्रावधान किया गया है।
आवेदन शुल्क - सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित हैअन्य वर्ग के लिए भर्ती की प्रक्रिया निशुल्क है .
सैलरी लाभांश
सैलरी- लेवल 6 पे मेट्रिक्स 35,400-1,12,400/- प्रतिमाह सैलरी मिलेगी इसके साथ में अन्य भत्तों का लाभांश भी मिलेगापरीक्षा की पद्धति
शारीरिक मानदंड
महिला और पुरुष कैंडिडेट के लिए शारीरिक योग्यता भी मानदंड अनुसार तय है। इसमें हाईट और चेस्ट शामिल है।
पुरुषों की लंबाई होनी चाहिए - 170 सेमी
महिला की लम्बाई होनी चाहिए - 157 सेमी
चेस्ट की माप- पुरुषों के लिए 80-85 सेमी
दौड़ का मानदंड-पुरुषों को 1.6 केमी दौड़ 7.30 मिनट में पूरी करनी है और महिलाओं को 800 मीटर दौड़ 4.45 मिनट में कम्प्लीट करनी है ।