NABARD recruitment 2022: नाबार्ड में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवदेन

NABARD recruitment 2022: इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 15 सितबंर 2022 से शुरू है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि10 अक्टूबर, 2022 है।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-09-16 12:56 IST

nabard recruitment 2022 apply nabard org eligibility criteria admit card salary and sarkari naukri government jobs (Social Media)

Click the Play button to listen to article

NABARD recruitment 2022: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने डेवलपमेंट असिस्टेंट और डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार NABARD के आधिकारिक वेबसाइट nabard.org.पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 15 सितबंर 2022 से शुरू है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि10 अक्टूबर, 2022 है। नाबार्ड इस भर्ती के माध्यम से कुल 177 रिक्तियों को भरेगा, जिसमें से 173 पद विकास सहायक के और 4 पद विकास सहायक (हिंदी) के शामिल है।

आवेदन पत्र से संबंधित अहम जानकारियां

  • आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि 15 सितबंर 2022 से शुरू होकर 10 अक्टूबर, 2022 तक चलेगी।
  • इस वैकेंसी के तहत कुल 177 पद भरें जाएंगे।
  • नाबार्ड विकास सहायक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवार के लिए स्नातक में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • नाबार्ड विकास सहायक (हिंदी) पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी / अंग्रेजी माध्यम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी की आयु 21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
  • आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगी। लिखित परीक्षा दो चरणों में संम्पन्न होगी। पहला चरण 100 अंको का होगा, जो 6 नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी। जबकि दूसरे चरण के तारीख की घोषणा अलग से की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) से होकर गुजरना होगा।
  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएक्सएस श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। सभी श्रेणियों के लिए सूचना शुल्क 50 रुपये है।
  • अधिक जानकारी के लिए कृपया डिटेल नोटिफिकेशन पढ़े।
  • नाबार्ड भर्ती 2022 आवेदन लिंक
  • इन पदों के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Tags:    

Similar News