RBI Grade B Exam 2024: RBI GRADE B परीक्षा कल 8 सितम्बर से , ये GUIDELINE हैं जरुरी

RBI GRADE B EXAM 2024: RBI द्वारा ग्रेड बी परीक्षा PHASE 1 के लिए कुछ जरुरी दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं जिन्हें फॉलो प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य हैं।

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-09-07 12:24 GMT

RBI GRADE B EXAM : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आयोजित की जाने वाली RBI GRADE B फेज 1 परीक्षा कल यानि 8 सितंबर से शुरू हो रही है। RBI की ये ग्रेड बी फेज 1 परीक्षा 14 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन संचालित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर दिए गए हैं। RBI द्वारा ग्रेड बी परीक्षा के लिए कुछ जरुरी दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं जिन्हें फॉलो प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य हैं।
RBI चरण 1 की GRADE 'बी' का ये एग्जाम (डीआर)-जनरल, डीईपीआर और डीएसआईएम के पदों के लिए देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी । निर्देशित नियमनुसार इस भर्ती के माध्यम से 94 पद भरे जाएंगे। चरण 1 परीक्षा पूरी होने के बाद आरबीआई ग्रेड बी चरण 2 परीक्षा अक्टूबर में सम्पन्न की जाएगी।

RBI Grade B Exam 2024: प्रवेश पत्र संबंधी डिटेल

RBI ग्रेड बी चरण 1 प्रवेश पत्र कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड अधिकृत वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर लॉग इन करना होगा। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि और समय और परीक्षा केंद्र का नाम और पता का विवरण दिया होगा जिसे के बार अच्छे से चेक कर लें ।

RBI Grade B Exam 2024 : आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा के निर्देश

RBI Grade B परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थी की फोटो और हस्ताक्षर भी होंगे, जिन्हें अच्छे एक बार ठीक तरह से पढ़ लें ।
अभ्यर्थियों को RBI GRADE B परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र पर अंकित समय पर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा
समय पर पहुंचने के लिए अभ्यर्थियों को एक दिन पहले परीक्षा केंद्र पर जाने का परामर्श दिया जाता है।
अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर पासपोर्ट आकार की फोटो लगानी अनिवार्य है।
एक वैध फोटो पहचान प्रमाण (मूल और फोटोकॉपी) ले जाना अनिवार्य है।
ध्यान रहे राशन कार्ड और लर्नर्स ड्राइविंग लाइसेंस को वैध प्रमाण नहीं माना जाएगा।
परीक्षा के दौरान कैलकुलेटर, किताबें, नोट्स, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति प्रदान नहीं की गयी है ।
रफ कार्य के लिए परीक्षा केंद्र पर शीट दी जाएगी। उसमें ही कैलकुलेशन करना है I
अभ्यर्थियों को पारदर्शी पानी की बोतल और 50 मिलीलीटर तक का हैंड सैनिटाइजर ले जाने की अनुमति है।
परीक्षा के बाद, अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड, फोटो-आईडी और रफ शीट निर्दिष्ट बॉक्स में जमा करनी होगी।

Tags:    

Similar News