UP Police Constable Exam 2024: 30 अगस्त UP पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र हुए जारी, इस एक्टिव लिंक से करें डाउनलोड

UP Police Constable Exam 2024: 30 और 31 अगस्त की परीक्षा अभी बाकी है। 30 अगस्त के प्रवेश पत्र अपलोड हो चुके हैं 31 अगस्त की परीक्षा के एडमिट कार्ड्स 28 अगस्त को जारी होंगे

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-08-27 12:03 IST

UP Police Constable Bharti 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा 30 अगस्त को होने वाली UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। जो कैंडिडेट्स इस तिथि की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे uppbpb.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
UP पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 राज्य भर के 67 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, ये एग्जाम सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे तक दो शिफ्ट में आयोजित हो रहे हैंI

परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले जारी ही रहे प्रवेश पत्र

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के दो दिनों 30 और 31 अगस्त दो तिथियों की परीक्षा शेष है I सभी परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले संबंधित परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किये गए थे I आगामी 30 अगस्त. के लिए एडमिट कार्ड रिलीज किया जा चुका है। 


इस दिन रिलीज होंगे 31 अगस्त परीक्षा के प्रवेश पत्र

31 अगस्त की UP कांस्टेबल परीक्षा के लिए भी प्रवेश पत्र परीक्षा तारीख से तीन दिन पहले 28 अगस्त को, अनुमानित सुबह 12 बजे तक घोषित कर दिए जाएंगेI

कितने परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल

UPPRPB द्वारा UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू की गयी थी। पहले दिन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले 79.11 फीसदी कांडट्स दो शिफ्ट में परीक्षा में शामिल हुए। पहली शिफ्ट में कुल 4,09,720 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए हुए परीक्षा में 3,21,265 अभ्यर्थी शामिल हुए। दूसरी शिफ्ट में 4,09,880 ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जबकि परीक्षा में 3,27,167 अभ्यर्थी ने ही परीक्षा दी थी ।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के निर्देश

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अधिकृत वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर लॉगिन क्रेडेंशियल में पंजीकरण व जन्मतिथि का विवरण देना है, निर्देशित माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट लेलें I

Tags:    

Similar News