UP Government Job: लखीमपुर में बंपर नौकरी, इतने पदों पर निकली वैकेंसी
UP Government Job: अभ्यर्थी आवेदन पत्र जनपद न्यायालय लखीमपुर खीरी की वेबसाइट www.districts.ecourts.gov.in/kheri और उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाइट www.upslsa.up.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
UP Government Job: उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने लखीमपुर-खीरी में फ्री लीगल एंड डिफेंस काउंसिल, डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल और असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आपको बता दें कि जनपद लखीमपुर-खीरी में आपराधिक मामलों में वंचितों और कमजोर वर्ग की प्रतिरक्षा के लिए लीगल और डिफेंस काउंसिल की स्थापना की जाएगी। इन्हीं के तहत ये आवेदन मांगे गए है। इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन हैं। अभ्यर्थी आवेदन पत्र जनपद न्यायालय लखीमपुर खीरी की वेबसाइट www.districts.ecourts.gov.in/kheri और उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाइट www.upslsa.up.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
UP Government Job: महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 सितंबर 2022 है।
UP Government Job: वैकेंसी डिटेल (Vacancy Detail)
कुल पद - 04
फ्री लीगल एंड डिफेंस काउंसिल- 1 पद
डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल – 1 पद
असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल- 2 पद
UP Government Job: चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। चयन पूर्ण रूप से योग्यता के आधार पर किया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थी के विधिक ज्ञान, कौशल और अनुभव को ध्यान में रखा जाएगा। इन पदों पर चयन 02 वर्ष के लिए संविदा के आधार पर होगा। हालांकि कार्य संतोषजनक होने पर वार्षिक सेवा में विस्तार किया जाएगा। साथ ही नियुक्ति की अवधि में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा प्राइवेट केस में अधिवक्ता के रूप में कार्य करने और अन्य रिटेनरशिप का कार्य नहीं करना होगा।
UP Government Job: ऐसे करें अप्लाई
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर खीरी के कार्यालय में 05 सितंबर को सायं 5:00 बजे तक जमा करे दें। नियत तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।