UP Constable: अगले सप्ताह जारी हो सकती है यूपी पुलिस के 26,382 पदों पर नोटिफिकेशन, यहां देखे डिटेल
UP Constable: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) राज्य में कॉन्स्टेबल तथा फायरमैन के 26,382 पदों पर भर्ती करेगा।
UP Constable: उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं युवाओं के लिए खुशखबरी है। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के हजारों पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) राज्य में कॉन्स्टेबल तथा फायरमैन के 26,382 पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती के माध्यम से पुलिस सिपाही के 26,210 पद और फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती की जाएगी। बोर्ड अभी तक नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि का ऐलान नहीं किया है।
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड भर्ती की तैयारी मे जुट गया है अगले कुछ सप्ताह में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इसके लिए अधिसूचना जारी कर सकता है। उम्मीदवारों इस भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए समय-समय पर UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे हैं।
इन्हें मिलेगा मौका
उत्तर प्रदेश में अभी तक होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 22 साल तक निर्धारित है। इसके साथ ही कॉन्स्टेबल वैकेंसी के लिए 12वीं पास होने वाले उम्मीदवारों को आवेदन के योग्य माना जाता रहा है।
इसी आधार पर यह उम्मीद जताई जा रही है यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल वैकेंसी 2022 के लिए 18 से 22 साल तक के 12वीं पास उम्मीदवारों को आवेदन का मौका दिया जाएगा। हालांकि इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी यूपी पुलिस भर्ती 2022 की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी।
इतने प्रतिशत उम्मीदवारों को मिलेगा आरक्षण
यूपी पुलिस भर्ती में राज्य के नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति (SC) के उम्मीदवारो को 21 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को 02 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग(EWS) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल सकता है।
ऐसी संभावना है कि जारी होने वाली यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 26,210 पदों पर भर्ती में SC श्रेणी के लिए 5504 सीटें, ST श्रेणी के लिए 524 सीटें, OBC श्रेणी के लिए 7076 सीटें और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 2621 सीटें रिजर्व हो सकती हैं। साथ ही फायरमैन के 172 पदों पर होने वाली भर्ती में भी आवेदकों को इसी नियम के आधार पर आरक्षण दिया जा सकता है। हालांकि इस संबंध में पूरी जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी।