UPPSC JOBS: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवर अधीनस्थ भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू, जानें जरुरी निर्देश
Uppsc द्वारा प्रवर अधीनस्थ भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से पंजीकरण कर सकते हैं.;
UPPSC Jobs: यूपीपीएससी (UPPSC) द्वारा संयुक्त राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2024 हेतु आवेदन शुरू हो चुके हैं। जो कैंडिडेटस हैं वे अधिकृत वेबसाइट uppsc.up.nic.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
UPPSC परीक्षा हेतु कुल 15,066 कैंडिडेट्स ने सफलता अर्जित की है वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं I यह भर्ती अभियान कुल 220 रिक्त पदों को भरने के लिए संचालित हो रहा है। अभ्यर्थी 23 मार्च 2025 तक यूपीपीएससी की अधिकृत वेबसाइट से पंजीकरण कर सकते हैं
ये अभ्यर्थी कर सकते है आवेदन ?
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं
शुल्क क्या है
आवेदन शुल्क के अंतर्गत अलग-अलग मानक तय है। सामान्य (GEN) और ओबीसी कैंडिडेट्स हेतु 225, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) कैंडिडेट्स हेतु 105 रुपये, जबकि पीएच (दिव्यांग) के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल भारतीय स्टेट बैंक ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई-चालान शुल्क मोड के जरिए होगा, शुल्क अस्थायी हो सकता है, इसलिए आवेदन से पूर्व अधिसूचना एक. बार अवश्य देख लविंग
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट (uppsc.up.nic.in) पर जाएं।
अब होम पेज पर उपलब्ध "PCS Mains Exam 2024" लिंक पर क्लिक करें।
यहां अपनी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
अब आवेदन शुल्क जमा करें।
फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
अंत में आवेदन पत्र को सबमिट करें और उसका एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र को पंजीकृत डाक या स्वयं जाकर यूपीपीएससी कार्यालय में जमा करना होगा