Group C jobs: प्राइवेट सेक्टर में क्या होती हैं GROUP C जॉब्स, जानिए सिलेक्शन प्रोसेस, सैलरी और स्किल्स
ग्रुप c की jobs किसी भी संगठन के लिए बेहद अहम होती हैं दैनिक कार्यप्रणाली में इन पदों की जिम्मेदारियां काफी महत्व रखती हैं
GROUP C JOBS: आज कैंडिडेट 12 वीं और दसवीं पास करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में ग्रुप C की नौकरी तलाश करने में लग जाते हैं . इस नौकरी में विभिन्न बेसिक से लेकर खास पद तक शुमार होते हैं और प्रत्येक संगठन में इनकी जरूरी जिम्मेदारियां होती हैं. सरकारी नौकरी की ग्रुप c की नौकरी पाने में थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि प्रतियोगिता जटिल होती है लेकिन प्राइवेट सेक्टर में इस ग्रेड में जल्दी नौकरी हासिल हो जाती है क्योंकि निजी संस्थान खुद के स्तर पर इंटरव्यू या योग्यता परीक्षा आंकते हैं इसलिए बजाय सरकारी नौकरी के सरल होता है.
प्राइवेट सेक्टर की ग्रुप C की जॉब्स
प्राइवेट सेक्टर में ग्रुप C की नौकरियों में सामन्यतयाः लिपिक, एडमिन,डेटा एंट्री ऑपरेटर,जूनियर असिस्टेंट,स्टेनोग्राफर उच्च/निम्न श्रेणी क्लर्क कंप्यूटर ऑपरेटर, ऑपरेशन हेड और जूनियर तकनीकी की पोस्ट्स शामिल होती हैं। इन पदों पर नियुक्त होने वाले कैंडिडेट के पास एडमिनिस्ट्रेटिव एक्टिविटीज को संभालने की जिम्मेदार होती हैग्रुप C की जॉब के लिए ये योग्यता है जरूरी
निजी क्षेत्र में ग्रुप c की नौकरी के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत कैंडिडेट हाई स्कूल या इंटरमीडिएट कोई समकक्ष डिग्री होनी चाहिये। वहीं कुछ टेक्निकल पदों के लिए कैंडिडेट के पास टेक्निकल डिग्री या प्रशासनिक जिम्मेदारियों के लिए संबंधित क्षेत्रों में ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है।
कितनी मिलती हैं ग्रुप c के एम्प्लॉई को सैलरी
प्राइवेट सेक्टर में ग्रूप सी की नौकरी के लिए सिलेक्टेड कैंडिडेट को शुरुवाती दौर में 15,000 रुपये से 25,000 रुपये प्रति माह तक वेतन मिल जाता है। वहीं अनुभवी कैंडिडेट को 25,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिल सकती है हालाँकि ये कम्पनी के नॉर्म्स पर तय होता है , समय के साथ सैलरी बढ़ती जाती है.
क्या है GROUP C जॉब का सिलेक्शन प्रोसीजर
कई प्राइवेट कम्पनीज समय समय पर GROUP c की नौकरी के लिए इंटरव्यू या फिर कुछ पदों पर लिखित परीक्षा भी आयोजित की जाती है . अगर किसी टेक्निकल जॉब के लिए अप्लाई कर रहे तो टेक्निकल स्किल भी देखी जाती है.
ये स्किल्स देंगी ग्रुप C की जॉब पाने का चांस
1. कम्प्यूटर स्किल्स 2. टीम वर्क स्किल्स 3. नेत्तृत्व क्षमता 4.कम्युनिकेशन स्किल्स 5.तकनीकी स्किल्स 6.विश्लेषणात्मक स्किल्स 7.प्रशासनिक स्किल्स 8.ग्राहक सेवा,सरकारी नौकरी के ग्रुप C के पद
ग्रुप c की सरकारी नौकरी के अंतर्गत टेक्निकल और नॉन टेक्निकल सब तरह के पद आते हैं.1-नॉन-टेक्नीकल पोस्ट में क्लर्क, टिकट कलेक्टर, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, कमर्शियल एप्रेन्टाइस, ट्रैफिक एप्रेन्टाइस, असिस्टेंट लोको पॉयलट । ...
2-टेक्निकल पदों में विभिन्न विभागों में इंजीनियर्स, एनालिसिस इंस्पेक्टर और आई टी एक्सपर्ट की पोस्ट पर इनकी नियुक्ति की जाती है।