नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार की सुबह धुंधभरी रही। यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर भारत में हल्के कोहरे के कारण कम से कम 64 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं, 14 के समय में परिवर्तन किया गया है और दो रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में नहीं खत्म हो रहा स्मोग, फैशन वीक में भी कुछ यूं दिखा पॉल्यूशन इफेक्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "सुबह हल्के कोहरे और धुंध के साथ दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।"
सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 91 फीसदी दर्ज हुआ।
रद्द की गई रेलगाड़ियों में नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में ऑड-इवन पर NGT ने कहा- पहले संतुष्ट करो फिर होगा लागू
वहीं, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के मुताबिक, कोई भी उड़ान रद्द नहीं की गई है और न ही किसी के समय में परिवर्तन किया गया।
वहीं, एक दिन पहले शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया, जो मौसम का सामान्य तापमान है जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
-आईएएनएस