भदोही:सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को बसपा प्रमुख मायावती पर जम कर हमला बोला और आरोप लगाया कि पांच साल के कार्यकाल में बसपा सरकार ने यूपी को बर्बाद कर दिया।
कालीन नगरी में 76 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने आए अखिलेश ने कहा कि मायावती ने अपने कार्यकाल में जगह जगह पार्क और हाथी बनवाए थे।नौ साल ने खड़े हाथी खड़े और बैठे हाथी बैठे हैं।खड़ा हाथी बैठ नहीं सका और बैठा हाथी खड़ा नहीं हो सका। उन्होंनें कहा कि यूपी में बीजेपी की भी सरकार रही और बसपा की भी
।राज्य की जनता तुलना कर के देख सकती है कि किसने कितना काम किया ।
अखिलेश ने और क्या कहा:
-सपा सरकार नहीं बनती तो एंबुलेंस नहीं चलती।
-55 लाख महिलाओं को पेंश्न दी जा रही है।
-एक्सप्रेस वे के किनारे मंडी बनाई जा रही है।
-सपा ने चार साल के कार्यकाल के पहले ही चुनावी वायदे पूरे कर दिए।
-मेधावी छात्रों को लैपटाप और टैबलेट दिए गए।
केंद्र की आलोचना की
-अखिलेश ने कहा केंद्र यूपी को उसके कोटे की बिजली नहीं दे रहा।
-बीजेपी को यूपी ने 73 सांसद दिए।
-सूखाग्रस्त बुंदेलखंड के लिए भी मदद नहीं मिली।
-राज्ल्य सरकार अपने संसाधनों से काम कर रही है।
-विकास में रोड़े अटका रहा है।
बुंदेलखंड में भी कोई मदद नहीं मिली।