अब तो अमेरिका ने भी माना, आतंकियों का सुरक्षित पनाहगाह है पाकिस्तान
पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के नेता सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के बाद अमेरिका ने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों में से एक है।
वाॅशिंगटन: पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के नेता सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के बाद अमेरिका ने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों में से एक है।
यह भी पढ़ें ... अमेरिका ने हिजबुल चीफ सलाहुद्दीन को घोषित किया इंटरनेशनल टेररिस्ट
अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा आतंकवाद पर जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 में पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की जो लगातार पाकिस्तान में रहकर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें ... आतंकवाद पर बौखलाया PAK, कहा- अमेरिका बोल रहा भारत की जुबान
अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह करार दिया। अमेरिका ने कहा कि आतंकी संगठन के यहां ट्रेनिंग कैंप हैं। अमेरिकी संसद में बुधवार को ‘कंट्री रिपोर्ट ऑन टेरेरिज्म’ पेश की गई। रिपोर्ट अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने सांसदों के लिए तैयार की है।
अगली स्लाइड में जानिए रिपोर्ट में क्या कहा गया है ?
क्या कहा गया है रिपोर्ट में?
-पाकिस्तानी सेना सिर्फ तालिबान-पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेती है क्योंकि वो देश में हमले करते हैं।
-पाकिस्तान अफगानिस्तान में एक्टिव तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेता।
-जबकि ये संगठन वहां अमेरिकी ठिकानों और अफगान अफसरों पर हमले करते हैं।
-पाकिस्तान अफगानिस्तान में शान्ति प्रक्रिया का हिस्सा बनने का दिखावा करता है।
-भारत को इन आतंकी गुटों के हमले का शिकार बनाया जाता है।
-भारत समय-समय पर इनके सबूत भी देता रहा है।
-इसी साल जनवरी में भारत के पठानकोट एयरबेस पर हमला किया गया।
-हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद पर थोपी गई।
-इस हमले के बाद भारत सरकार ने अमेरिका के साथ काउंटर टेरेरिज्म पर इन्फार्मेशन शेयरिंग की।
-भारत आईएस और अल-कायदा जैसे आतंकी संगठनों से भी जूझ रहा है।
-इन संगठनों से जुड़े कई संदिग्ध भारत में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें ... आतंकवाद का पूरा नेटवर्क अमेरिका, इजरायल और सऊदी अरब के सहयोग से चलता है
पाकिस्तान करता है सिर्फ दिखावा
-रिपोर्ट में कहा गया है दिखाने के लिए तो पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा के आतंकी संगठन लश्कर को बैन कर दिया है।
-मगर ये दूसरे नाम और बैनर का इस्तेमाल कर अब भी भारत के खिलाफ आतंक फैला रहे हैं।