अर्चना एक्सप्रेस मुगलसराय में डिरेल, एक की मौत, 12 पैसेंजर घायल

Update: 2016-02-20 09:29 GMT

चंदौली: राजेंद्रनगर पटना से जम्मूतवी जा रही अर्चना एक्सप्रेस का एक कोच शनिवार को मुगलसराय स्टेशन के पास डिरेल हो गया। इस हादसे में एक पैसेंजर की मौत हो गई। वहीं करीब 12 से अधिक घायल हो गए हैं। आक्रोशित पैसेंजर्स ने घटना के बाद हंगामा किया।

क्या है पूरा मामला

-अर्चना एक्सप्रेस 12355 की तीसरी बोगी झटके के साथ पटरी से नीचे उतर गई।

-जानकारी के मुताबिक अर्चना एक्सप्रेस मुगलसराय स्टेशन के प्लेटफॉर्म न. 7 पर पहुंची।

-गाड़ी में झटका लगने से बोगी के ऊपर बैठे यात्री नीचे गिर गए। आनन-फानन में कुछ यात्री ट्रेन से कूद पड़े।

-कोच के उतरने के कारण हुई तेज आवाज से प्लेटफार्म पर मौजूद पैसेंजर्स में हड़कंप मच गया।

पैसेंजर्स को सुरक्षित वेटिंग रूम में बैठाया गया

-इस कोच में सवार लगभग 12 पैसेंजर्स को मामूली चोटें आई हैं, जिनका स्टेशन पर इलाज किया गया।

-डिरेल हुए कोच को रेलवे ट्रैक से हटाने का काम जारी है।

-ट्रेन के सभी पैसेंजर्स को उनके लगेज सहित स्टेशन पर बने वेटिंग रूम में बैठाया गया है।

पैसेंजर्स ने ड्राइवर पर लगाए आरोप

-घटना के बाद आक्रोशित पैसेंजर्स की RPF के अधिकारियो से नोकझोक हुई।

-मुगलसराय स्टेशन से लगभग 8 किलोमीटर पहले रेलवे यार्ड में जहां गया और पटना से आई लाइन मिलती है।

-वहां पर ट्रेन की इंजन से लगी तीन बोगियां हवा में लहराई।

-बोगियां ट्रैक के किनारे लगे खंभों से टकराई और ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी।

एक महिला पैसेंजर का बेटा नीचे गिरा

-पैसेंजर्स ने ड्राइवर व गार्ड से ट्रेन आगे नहीं ले जाने और बोगियों में घायलों के बारे में जानकारी लेने की बात कही।

-ड्राइवर ने बिना सुने ट्रेन को आगे बढ़ा दिया जिससे मुगलसराय में ये हादसा हुआ।

-एक महिला यात्री का कहना है कि यार्ड में जब बोगियां लहराई तो गेट पर खड़ा उसका 22 साल का बेटा नीचे गिर गया।

-यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और ट्रेन के ड्राइवर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Tags:    

Similar News