जब कमल से मिले केजरी, बोले- आप भी आइए राजनीति में !
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (21 सितंबर) को एक्टर कमल हासन से राजनीति में आने का आग्रह किया।
चेन्नई: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (21 सितंबर) को एक्टर कमल हासन से राजनीति में आने का आग्रह किया। हासन ने कहा कि जो लोग भी भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, वे उनके 'संबंधी' हैं।
बता दें कि केजरीवाल ने चेन्नई में कमल हासन के आवास पर उनसे मुलाकात की। कमल हासन की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्षरा एयरपोर्ट पर केजरीवाल को रिसीव करने पहुंचीं।
कमल हासन ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि दिल्ली के सीएम उनसे मिलना चाहते हैं। हासन इस महीने की शुरुआत में केरल के सीएम पिनरई विजयन से भी मुलाकात कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें .... निठल्ले विधायकों से निपटने के लिए कमल हासन ने बताया अनोखा तरीका
हासन ने कहा कि जो भी भ्रष्टाचार से लड़ना चाहते हैं, वे सभी उनके संबंधी हैं, और इस नाते केजरीवाल भी उनके संबंधी हैं। केजरीवाल ने कहा कि विभिन्न मुद्दों पर उनके साझा विचार हैं और वे भविष्य में फिर मिलेंगे।
दिल्ली के सीएम ने कहा कि देश भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता की समस्याओं का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोग सांप्रदायिकता के खिलाफ हैं और कमल हासन ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाई है।
केजरीवाल ने कमल हासन से राजनीति में आने का आग्रह करते हुए कहा कि दोनों के बीच देश और साथ ही तमिलनाडु की स्थिति पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें .... कमल हासन में हिम्मत है, तो वह राजनीति में कदम रखकर दिखाएं