असदुद्दीन ओवैसी का पोस्टर देखकर भड़के आजम, बोले- ये BJP का एजेंट है

Update: 2016-07-10 05:30 GMT

बुलंदशहर: कैबिनेट मिनिस्टर आजम खान बुलंदशहर में एक कार्यक्रम के दौरान असदुद्दीन ओवैसी का पोस्टर देखकर भड़क उठे। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक सपा नेता बदरूल इस्लाम से कहा, ''अपने घर पर ऐसे पोस्टर लगाकर लोगों को क्या दिखाना चाहते हो। जिस औवेसी का पोस्टर लगाया है वह बीजेपी और आरएसएस का एजेंट है। औवेसी रुपए लेकर मुसलमानों को तोड़ रहा है। आजम ने कहा कि मुसलमानों में दरार डलवाकर औवेसी हमारी बंद मुठ्ठी खोलना चाहता है।''

यह भी पढ़ें...VIDEO: योगी का आजम पर हमला, बताया- मानसिक रुप से दिवालिया

मीडिया पर भी बरसे आजम

-ओवैसी का पोस्टर कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने की खबर टीवी पर देखकर आजम फिर भड़क गए।

-उन्होंने कहा कि मीडिया देश के मौजूदा हालात के लिए जिम्मेदार है। मुजफ्फरनगर में दंगे कराने वाला मीडिया है।

-ये परदेवाला मीडिया है। मीडिया के कैमरों में सारा दंगा कैद था, लेकिन मीडिया ने जलते हुए घर दिखाए, घर जलाने वाले नहीं।

-बलात्कार दिखाए, लेकिन बलात्कारी नहीं। दंगा तो दिखाया, लेकिन दंगाई नहीं।

-मुजफ्फरनगर में दंगा फैलाने वाले लोग मीडिया के अपने लोग हैं। इसलिए उनकी तरफदारी की गई।

यह भी पढ़ें...मंत्री आजम खान को फिर आया गुस्सा, इंजीनियर को मार दिया थप्पड़

मंच से लोगों को खुद हटाया

- आजम खान ने मूड पोस्टर देखने के बाद इतना खराब हो गया कि मंच से खुद ही सबको हटाने लगे।

-लोगों को हटने में देर हुई तो माइक पकड़ लिया और बोले हम यहां मीडिया के लिए नहीं अपने दोस्त से मिलने आए हैं।

-मीडिया अपने कैमरे लेकर हट जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो यहां से चले जाएंगे।

-आयोजक और जिलाध्यक्ष ने बड़ी मुश्किल से रोका।

यह भी पढ़ें...आजम का बीजेपी पर निशाना, कहा- उन्हें राम जन्मभूमि का ही पता नहीं

Tags:    

Similar News