बुलंदशहरः किसानों पर लाठी-रबर बुलेट, तेवतिया बोला- कब्जा लेंगे जमीनें

Update:2016-06-18 01:43 IST
बुलंदशहरः किसानों पर लाठी-रबर बुलेट, तेवतिया बोला- कब्जा लेंगे जमीनें
  • whatsapp icon

बुलंदशहरः ककोड़ तहसील के झांझर गांव में जमीनों की चकबंदी के खिलाफ बीते 9 जून से धरना दे रहे किसानों को शुक्रवार को पुलिस ने जबरन हटाने की कोशिश की। उनके टेंट उखाड़ दिए गए और साउंड सिस्टम तोड़ दिया। इसके बाद किसान उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव किया और गाड़ियां तोड़ डालीं। इस पर पुलिस ने रबर की गोलियां चलाईं। इससे चार किसान घायल हुए।

पुलिस की कार्रवाई के बाद नोएडा के भट्टा पारसौल और अलीगढ़ के टप्पल गांवों में मायावती सरकार के दौरान किसानों के उग्र आंदोलन का नेतृत्व कर चुके मनवीर तेवतिया ने चेतावनी दी है कि 48 घंटे में चकबंदी न रोकने पर किसान जमीनों पर कब्जा कर लेंगे। हालांकि वह अभी धरनास्थल से लापता बताया जा रहा है।

कौन है मनवीर तेवतिया?

-मायावती के पिछले शासनकाल में नोएडा के भट्टा पारसौल और अलीगढ़ के टप्पल में जमीन अधिग्रहण हुआ था।

-मनवीर तेवतिया के नेतृत्व में जमीन अधिग्रहण के खिलाफ भट्टा पारसौल और टप्पल में किसानों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

-भट्टा पारसौल में हिंसक किसानों ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी।

-फायरिंग में नोएडा के तत्कालीन डीएम भी घायल हुए थे, पुलिस फायरिंग में कई किसान भी मारे गए थे।

-इसके बाद तेवतिया काफी दिन फरार रहा, इस मामले में उसे जेल भी भेजा गया था।

उग्र किसानों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की

क्या है झांझर गांव के किसानों का आरोप?

-मनवीर तेवतिया के नेतृत्व में आंदोलनकारी किसानों का आरोप है कि सपा से जुड़े रसूखदारों ने सैकड़ों बीघा सरकारी जमीनों के पट्टे ले लिए।

-प्रशासन के सहयोग से चकबंदी के जरिए इन जमीनों पर कब्जा जमाने की कोशिश की जा रही है।

-सरकारी जमीन पर चकबंदी के बाद कब्जा मिल जाने पर उसकी अपील कोर्ट में नहीं की जा सकती।

-तेवतिया का कहना है कि इस तरह प्रशासन से साठ-गांठ कर जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है।

पुलिस पर पथराव के बाद हाथों में डंडे लेकर रोड जाम करतीं आंदोलनकारी महिलाएं

शुक्रवार को क्या हुआ?

-सुबह 4 बजे के करीब ककोड़ थाने की पुलिस धरनास्थल पर पहुंची और मनवीर तेवतिया को पकड़ने की कोशिश की।

-धरना देने वालों का टेंट भी पुलिस ने उखाड़ फेंका, इस पर किसानों ने पथराव किया और पुलिस की गाड़ियां तोड़ीं।

-पुलिस ने पहले लाठियां चलाईं, बाद में रबर बुलेट चलाए।

-रबर बुलेट लगने से किसान घनश्याम, हेमराम, छत्रपाल और जयप्रकाश घायल हुए।

-उग्र किसानों ने इसके बाद झाझर मार्ग को जाम कर दिया, जिससे पुलिस फोर्स गांव में नहीं घुस सकी।

पुलिस ने डाले हथियार

-किसानों ने बुलंदशहर से जेवर जाने वाली रोड को भी जाम कर दिया।

-जाम खुलवाने आई पुलिस टीम पर पथराव किया, दो पुलिसवाले घायल हुए।

-एसपी सिटी राममोहन सिंह और एडीएम ने बड़ी मुश्किल से किसानों को समझाया।

-दोपहर बाद किसानों ने हाइवे पर जाम खत्म किया।

Tags:    

Similar News