उत्तराखंड में बीजेपी MP तरुण विजय पर हमला, दलितों को ले गए थे मंदिर

Update:2016-05-21 00:31 IST
उत्तराखंड में बीजेपी MP तरुण विजय पर हमला, दलितों को ले गए थे मंदिर
  • whatsapp icon

देहरादूनः बीजेपी के राज्यसभा सांसद तरुण विजय पर शुक्रवार को उत्तराखंड में हमला हुआ। ये घटना सिलगुर देवता मंदिर के बाहर हुई। हमले से तरुण विजय का सिर फूट गया और उनका कुर्ता खून से सन गया। हाथ में भी चोट लगी। उन्हें हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया।

क्या है मामला?

-तरुण विजय देहरादून के चकराता में सिलगुर देवता के मंदिर गए थे।

-उनके साथ दलित नेता भी दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे।

-दलितों का इस मंदिर में प्रवेश बैन है, सांसद उन्हें पूजा का हक दिलाने गए थे।

-मंदिर से लौटते वक्त स्थानीय ग्रामीणों ने हमला किया और तरुण विजय को बुरी तरह पीटा गया।

-सिर फूटने से खून बहने लगा, हाथ में चोट लगी। उन्हें पुलिस हॉस्पिटल ले गई।

हरीश रावत, शिवराज हमले के खिलाफ

-उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

-रावत ने कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।

-शिवराज सिंह चौहान ने भी तरुण विजय पर हमले पर दुख जताया है।

क्या कह रही है पुलिस?

-चकराता थाने के एक अफसर ने कहा कि भीड़ ने तरुण विजय पर पथराव किया।

-साथ गए कई लोगों को भी पथराव में चोट लगी है।

-वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने सांसद और साथ गए लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।

Tags:    

Similar News