लाहौर के पार्क में बम धमाका, 60 लोगों की मौत, PM मोदी ने की निंदा

Update: 2016-03-27 15:50 GMT

लाहौर: पाकिस्तान में लाहौर के गुलशन इक़बाल पार्क में हुए बम धमाके में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है। इस धमाके में 100 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरने और ज़ख़्मी होने वालों में बच्चों और औरतों की तादाद ज्यादा है। पुलिस के मुताबिक़ ये एक आत्मघाती हमला था। अंदाजा लगाया जा रहा कि हमले में लगभग 10 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ है। लाहौर के तमाम बड़े अस्पतालों में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है। शहर के बीचों-बीच बसे इस पार्क में रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण काफ़ी भीड़ थी।

सर्च ऑपरेशन शुरू

हादसे के बाद रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। घटनास्थल पर 23 एम्बुलेस पहुंच चुके हैं। रविवार और ईस्टर होने के कारण पार्क में काफी भीड़ थी। पुलिस ने आसपास के एरिया में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

पीएम मोदी ने की निंदा

पीएम मोदी ने ट्वीट कर हमले की निंदा की। पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'लाहौर में विस्फोट के बारे में सुना है। मैं दृढ़ता से इसकी निंदा करता हूं। मृतक के साथ घायलों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

Tags:    

Similar News