गोरखपुर में सीएम योगी ने बताया EVM का मतलब, कहा-'EVERY VOTE FOR MODI'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन्हें कानून पर भरेसा नहीं है, वह यूपी छोड़ दें। किसानों का कर्ज माफ होनें से 86 लाख किसानों को लाभ पहुंचा है।
गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ आज शनिवार (29 अप्रैल) गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते ईवीएम का मतलब बताया। उन्होंने कहा की ईवीएम का मतलब है, 'EVERY VOTE FOR MODI' ।यह बात उन्होंने दिल्ली में उठे ईवीएम में खराबी पर विपक्ष को जवाब देते हुए कहीं है।
योगी ने यह भी कहा कि कहा कि जिन्हें कानून पर भरोसा नहीं है,वो यूपी छोड़ दें। सरकार द्वारा किए गए वादे के मुताबिक प्रदेश में 15 जून तक सभी सड़के गड्ढा मुक्त हो जाएंगी। सीएम योगी दो दिन गोरखपुर दौरे पर हैं। जहां उन्होंने ये बातें कहीं हैं। अपने दूसरे कार्यक्रम में वो गोरखपुर विश्वविद्यालय में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
और क्या कहा सीएम योगी ने
-सीएम योगी ने कहा कि वह यूपी में पलायन रोकने के लिए रोजगार को बढ़ावा देंगे।
-पूर्वी यूपी में नई चीनी मिलें खोली जाएंगी।
-केंद्र सरकार की योजनाओं को भी पूरी तैयारी के साथ लागू करेंगे।
-शासन-प्रशासन में बदलाव हो तो वो दिखना चाहिए, बदलाव का अहसास जनता को होना चाहिए।
-कानून को हाथ में लेने वाले यूपी छोड़ दें, और जिन लोगों को कानून-व्यवस्था में विश्वास नहीं है वो भी यूपी को छोड़ दें।
-एक महीने के अंदर सूबे में कानून-व्यवस्था को सुधार देंगे।
-लोक कल्याण के कामों को तेजी के आगे बढ़ाएंगे।
-यूपी में महिलाओं और लड़कियों के सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
-यूपी को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने की कोशिश।
-बुंदेलखंड में हो रही जल की समस्या को दूर किया जाएगा ।
-गोरखपुर में बंद चीनी कारखानों को पुनः चालू किया जाएगा।
-गन्ना किसानों का कर्ज माफ़ किया जाएगा, जिससे उन्हें खेती करने में सहायता मिल सके।
-आईएएस की तैयारी करने वाले के लिए गोरखपुर में खुलेगा कोचिंग सेंटर ।
-गोरखपुर में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पत्रकारों को कई सुविधाएं मिलेंगी ।
-यहां की हर खबर पूरी दुनिया तक पहुंचेगी।
शाम होते ही कही अंधेरा न हो
सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में सिर्फ चार जिलों में बिजली 24 घंटे रहती थी, लेकिन अब 25 जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली रहती है, तहसील पर 20 घंटे और 14 घंटे ग्रामीणों में रहती है। 2018 तक सबको 24 घंटे बजली मिले शाम होते ही कही अंधेरा न हो इसके लिए हम काम कर रहे है।
225 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात
योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को 225 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे. बता दें कि 225 करोड़ रुपए की परियोजनाओं में से करीब 170 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और करीब 50 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया जायेगा।शिलान्यास होने वाली विभिन्न परियोजनाओं में परिवहन, सिंचाई, जीडीए, समाज कल्याण, बिजली आदि की परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा आज योगी आदित्यनाथ राप्ती नदी पर बने असवनपुर पुल का उद्घाटन भी करेंगे।
29 अप्रैल के कार्यक्रम
विश्वविद्यालय में परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद वह बाद वह रेलवे और नौसर बस स्टेशनों का विस्तार महानगर में भूमिगत केबल लाइन प्रेक्षागृह सर्किट हाउस में एनेक्सी भवन 4 विद्युत केंद्र स्पोर्ट कॉलेज में सीवरेज सिस्टम का शिलान्यास करेंगे।
7:00 बजे क्लार्क इन होटल में गोरक्षनाथ ब्लड बैंक के तत्वाधान में आयोजित सेमिनार में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम के लिए गोरखनाथ मंदिर रवाना होंगे।
30 अप्रैल के कार्यक्रम
-10 बजकर 30 मिनट पर हेलीकॉप्टर के जरिए सलेमपुर रवाना होंगे जहां वह दिव्यांगों के लिए आयोजित उपकरण वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
-12 बजकर 30 मिनट पर बसारतपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
-4 बजकर 30 मिनट पर वह जीडीए सभागार में कानून व्यवस्था वह विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
-बैठक के बाद 5 बजकर 30 मिनट पर वह वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।