अरुणाचल प्रदेश: सीमा से सटे तिब्‍बत में 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके

Update:2017-11-18 09:47 IST
अरुणाचल प्रदेश: सीमा से सटे तिब्‍बत में 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके
  • whatsapp icon

बीजिंग : तिब्‍बत के न्यिंगची क्षेत्र में शनिवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई। यह भूकंप तिब्‍बत में अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास आया है।

चाइना अर्थेक नेटवर्क्स सेंटर CNEC के अनुसार, भूकंप चीन के समयानुसार, सुबह छह बजकर 34 मिनट पर आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।

यह भी पढ़ें: ईरान-इराक सीमा पर 7.3 तीव्रता का भूकंप, 328 की मौत, हजारों घायल

तिब्बत स्वायत्‍त क्षेत्र में उसी जगह के आसपास सुबह 8:31 बजे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 5 मापी गई। इसकी गहराई जमीन से 6 किमी नीचे थी।

फिलहाल भूकंप से किसी के जान-माल की हानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: चुनौतियों के बावजूद उपलब्धियां, सर्वाधिक भूकंप संवेदी है उत्तराखंड की धरती

भूकंप का केंद्र 29.75 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 95.02 डिग्री पूर्वी देशांतर में दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: जापान में भूकंप के झटके, जान-माल का कोई नुकसान नहीं

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News