छेड़छाड़ से पीड़ित मां ने मासूम बच्‍चों को हवा में फेंका,मुंह से आया खून

Update:2016-04-02 11:35 IST

आगरा: ताजनगरी में शुक्रवार को संवेदनहीनता का एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। छेड़छाड़ से पीड़ित एक नेपाली महिला ने अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों को पानी में भिगो-भिगो कर पीटा। इतना ही नहीं वह बच्चों को उछाल-उछाल कर फेंकती रही।

इस दौरान एक बच्चे के मुंह से खून निकलने लगा। आस पास लगी भीड़ भी तमाश देखती रही। काफी देर बाद एक समाजसेवी ने मौके पर पहुंचकर इस घटना की जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस को दी।

क्‍या है मामला

-शुक्रवार की दोपहर 12 बजे एमजी रोड पर सुरूर मॉडल शॉप के पास की यह घटना है।

-एक 30 वर्षीय नेपाली युवती 2 से 4 साल के तीन बच्चों के साथ फुटपाथ पर बैठी थी।

-युवती कभी अपने बच्चों को पानी के पाउच से नहला रही थी तो कभी बुरी तरह से पीट रही थी।

-यही नहीं बीच में युवती अपने बच्चों को हवा में उछालकर फेंक रही थी।

यह भी पढ़ें... दलित महिला ने किया छेड़छाड़ का विरोध, दबंगों ने खिड़की से लगा दी आग

भीड़ से आई आवाज मर जाएगा बच्‍चा

-मौके पर भारी भीड़ मौजूद थी पर हर कोई यहीं कह रहा था कि ..अरे बच्चा मर जाएगा।

-कोई पुलिस को फोन करो, ये पागल है जैसी भीड़ से आवाजे आ रही थीं।

-काफी समय तक यह तमाशा चलता रहा इसके बाद एक समाजसेवी को किसी ने बुला लिया।

-समाजसेवी नरेश पारस ने महिला को आशा केंद्र पहुंचाया और उसके समाज के नेपाली संघ को सूचना दी।

यह भी पढ़ें...बागपत:विधवा ने प्रधान पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप,घर में घुसकर छेड़ा था

महिला ने सुनाई आपबीती

-आशा केंद्र में हुई काउंसलिंग में महिला की हालत में सुधार हुआ तो उसने अपनी आप बीती बताई।

-महिला के अनुसार उसका नाम कविला है और वो नेपाल की निवासी है।

-शुक्रवार सुबह वो अपने स्वर्गीय पति की पेंशन लेने के लिए आगरा आई थी।

-सुबह स्टेशन उतरते ही उसके पीछे कुछ अराजक तत्व लग गए।

-उसके साथ बलात्कार की कोशिश और छेड़छाड़ की।

महिला को भेजा जा रहा नेपाल

-लाख गुहार पर भी किसी ने उसकी मदद नहीं की।

-इससे डिप्रेशन में आई युवती ने गुस्से में अपने बच्चों को पीटना शुरू कर दिया।

-महिला ने बताया कि उसका दिमागी संतुलन खो गया था।

-महिला को संगठन के माध्यम से नेपाल भेजा जा रहा है।

समाज सेवी नरेश पारस ने क्या कहा...

-शुक्रवार कुछ लोगों ने मुझे इस घटना की जानकारी दी थी।

-मौके पर पहुंचकर मैने पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन को इसकी जानकारी दी।

-साथ ही नेपाली संघ को भी सूचना दी।

-संघ के माध्यम से महिला को नेपाल भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News