ओलांद ने कहा- फ्रांस की आत्‍मा पर हमला, IS ने ली जिम्‍मेदारी

Update: 2016-07-15 04:08 GMT

पेरिस: नीस शहर में बेेस्टिल डे (फ्रांस के राष्‍ट्रीय दिवस) कार्यक्रम के दौरान हुए हमले पर फ्रांसीसी प्रेसिडेंट ने शोक जताया है। उन्‍होंने कहा कि यह फ्रांस की आत्मा पर हमला है। फ्रांसीसी प्रेसिडेंट फ्रांस्वा ओलांद ने 26 जुलाई को खत्म होने वाली इमरजेंसी को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। प्रेसिडेंट ने आतंकी हमले से इंकार नहीं किया है, हालांकि मीडिया सूत्र इसे आतंकी हमला बता रहे हैं। खबर है कि इस हमले की जिम्‍मेदारी आतंकी संगठन आईएसआई ने ली है।

कैसे हुआ हमला?

-नीसे की मुख्य सड़क बुलेवार्द दे एंगले में बेेस्टिल डे (फ्रांस के राष्‍ट्रीय दिवस) कार्यक्रम को देखने के लिए भीड़ जुटी थी।

-उसी वक्त हथियार से भरा एक ट्रक तेज रफ्तार से आया और फुटपाथ पर खड़े लोगों पर चढ़ गया।

-लोगों को कुचलते हुए ट्रक ड्राइवर दो किलोमीटर तक अपने वाहन को फुटपाथ पर ही भगाता हुआ ले गया।

-ड्राइवर की गोली लगने से मौत के बाद ट्रक से बंदूकें, विस्फोटक और ग्रेनेड बरामद किए गए।

-ट्रक ड्राइवर फ्रंच का बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News