अच्छी पहल: अब पुलिसवाले भी पहनेंगे हेलमेट, नहीं तो कटेगा चालान

Update:2016-02-28 17:41 IST

बुलंदशहर: एसएसपी के आदेश के बाद बुलंदशहर में एक नई पहल की शुरुआत हुई है। अब पुलिसकर्मी भी हेलमेट पहनकर चलेंगे, नहीं तो चालान कटेगा। एक्सीडेंट और जानमाल की नुकसान को कम करने के लिए शुरू की गई पहल का असर आम लोगों पर भी होगा।

-एसएसपी पीयूष श्रीवास्तव ने जिले के सभी पुलिसकर्मियों को हेलमेट पहने के सख्त निर्देश दिए हैं।

-इसके लिए अभियान चलाया जा रहा। हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माना भरना होगा।

-अभी तक कुल 17 पुलिसकर्मियों को बिना हेल्मेट के पकड़ा गया, जिनसे 17 सौ रुपए का जुर्माना वसूला गया है।

-ये अभियान अभी पुलिसवालों के लिए है। एक सप्ताह बाद से अभियान को पूरे जिले में आम लोगों के लिए भी चलाया जाएगा।

एसएसपी ने कहा-ठीक करना है पहले अपना घर

-एसएसपी पीयूष श्रीवास्तव ने कहा-जब पुलिसवाले आम जनता का चलान करते हैं तो लोगों के दिमाग में एक यह बात घूमती रहती है कि क्या सारे नियम और कायदे हमारे लिए ही हैं? सबसे पहले हमने अपना घर को सुधारने का प्रयास किया है।

एक सप्ताह तक पुलिसकर्मियों के खिलाफ चलेगा अभियान

गलती करने पर देना होगा दंड

-सिपाही कुंवरपाल ने कहा कि शनिवार को उन्हें बिना हेल्मेट के पकड़ा गया। हालांकि उन्होंने एसएसपी के इस पहल की सराहना की है।

-उन्होंने कहा कि आम लोगों के साथ-साथ पुलिसवालों को भी हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है।

-जब इंसान गलती करेगा तो दंड तो देना ही पड़ेगा, चाहे वो किसी भी पद पर काम कर रहा हो।

Tags:    

Similar News