SA vs Ind, 3rd Test : विराट के शेर अफ्रीका में 187 पर ढेर

Update:2018-01-24 20:37 IST

जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका ने वंडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन भारत को पहली पारी में 187 रनों पर ही समेट दिया है। भारतीय टीम दिन के आखिरी सत्र में कुल 76.4 ओवर खेल कर पवेलियन लौट गई।

भारत ने पहले और दूसरे सत्र में दो-दो विकेट खोए थे जबकि तीसरे सत्र में उसने अपने बाकी के छह विकेट खो दिए।

मेहमान टीम की तरफ से कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। उनके अलावा पुजारा ने 50 रनों की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया। इसके बाद कोई और बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी और भारतीय टीम सस्ते में निपट गई। उसके सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके।

ये भी देखें : SA vs Ind: Spineless batting continues, India crawls to 187

कोहली और पुजारा के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 30 रनों की पारी खेली।

दक्षिण अफ्रीका के लिए कागिसो रबादा ने तीन विकेट लिए। मोर्ने मोर्केल, वर्नोन फिलेंडर, लुंगी नगिडी को दो-दो सफलताएं मिलीं। अंदिले फेहुल्क्वायो को एक विकेट मिला।

Tags:    

Similar News