तिरुवनंतपुरम:सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश को मंजूरी देने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के एक समर्थक पुजारी के आश्रम पर शनिवार तड़के हमला किया गया। केरल पुलिस ने कहा कि घटना की जांच एक विशेष टीम से कराई जाएगी।स्वामी संदीपानंदजी गिरी ने संयुक्त रूप से भाजपा-आरएसएस को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया। जबकि सबरीमाला तांत्री परिवार के एक सदस्य ने कहा कि साधू ने दक्षिणपंथी ताकतों को फंसाने के लिए खुद ही अपनी संपत्ति को जला दिया।
यह भी पढ़ें .....सबरीमाला पुनर्विचार याचिकाओं पर अब 13 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
गिरी ने कहा कि बीती रात करीब 2 बजे आश्रम परिसर के बाहर खड़े दो कारों और दोपहिया वाहन को जला दिया गया।गिरी ने राज्य में सबरीमाला मंदिर के फैसले के विरुद्ध भाजपा-आरएसएस के रुख के खिलाफ मजबूत पक्ष लिया था। घटना के बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गिरी के आश्रम का दौरा किया।
यह भी पढ़ें .....सबरीमाला पर संतों की चेतावनी
गिरी ने अपनी जान के खतरे की आशंका जताते हुए विजयन से कहा, " संघ परिवार के खिलाफ मेरे पक्ष को देखते हुए वे मुझे चुप कराना चाहते हैं।"
मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा को तत्काल इस घटना पर कार्रवाई करने को कहा।विजयन ने आश्रम में मीडिया से कहा कि केरल की धर्मनिरपेक्ष सोच गिरी के साथ है। उन्होंने कहा, "जो भी इस घटना के पीछे हैं, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
--आईएएनएस