नोएडा: ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को बदमाशों ने बारहवीं की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। बदमाशों ने लड़की को चलती कार में खींचकर ले गए। बदमाशों ने छात्रा की छोटी बहन को भी खींचने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।
बहन ने काफी देर तक दौड़कर कार का पीछा किया। वह चिल्लाती रही लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। फिलहाल पुलिस की टीमें जांच में जुटी है।
बहन को भी की गाड़ी में खींचने की कोशिश
-ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके के मिर्जापुर गांव की रहने वाली थी अपहृत छात्रा।
-छात्रा का नाम शालू (17 साल) है। वह अपनी बहन के साथ स्कूल से इंटर की मार्कशीट लेने जा रही थी।
-तभी वैन में सवार चार बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और शालू को गाड़ी में खींच लिया।
-बदमाशों ने शालू की छोटी बहन को भी वैन में खींचने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।
पुलिस जुटी तलाश में
-बदमाश शालू को लेकर मौके से फरार हो गए।
-घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है।
-शालू के पिता प्रकाश ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दी है।
-दनकौर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है।
कई अहम बिंदुओं की जांच जारी
-पुलिस अपहरण के इस मामले में विभिन्न एंगलों से जांच कर रही है।
-पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शालू का किसी के साथ झगड़ा तो नहीं हुआ था।
-यह हरकत उसके किसी साथी की तो नहीं है।
-घटना को जिस प्रोफेशनल तरीके से अंजाम दिया गया है वह एक अलग कहानी ही बयां करती है।
लिहाजा पुलिस विभिन्न एंगलों से जांच में जुटी है। इसके लिए पुलिस परिजनों के अलावा शालू के साथियों से भी पूछताछ कर रही है।
शहर में अलर्ट जारी
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी आरए अभिषेक यादव ने कमान संभाली। उन्होंने सभी पुलिस थानों को अलर्ट किया। साथ ही कई टीमें भी इस मामले में लगा दी है। एसपी का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता लड़की को सही-सलामत बरामद करना है।