UP में चुनाव से पहले फिर लव जिहाद, हिंदू संगठनों ने छपवाए पर्चे

Update:2016-07-02 10:20 IST
UP में चुनाव से पहले फिर लव जिहाद, हिंदू संगठनों ने छपवाए पर्चे
  • whatsapp icon

आगरा: मुजफ्फरनगर में लव जिहाद के बाद अब आगरा में इसकी चिंगारी सुलगने लगी है। विधानसभा चुनावों की आहट के साथ ही RSS के जुड़े संगठन हिंदू जागरण मंच ने यूपी में लव जिहाद को रोकने के लिए अलग तरह की तैयारियां शुरू की हैं। हिंदू जागरण मंच की तरफ से एक खास तरह के पर्चे छपवाए जा रहे हैं। इसमें बताया गया है कि लव जिहाद के चक्कर में फंस जाने पर हिंदू लड़की को क्या-क्या नुकसान हो सकता है।

hindu jagran manch

लड़कियों को दिए जाएंगे पर्चे

-आरएसएस से जुड़़े हिंदूवादी संगठन 'हिन्दू जागरण मंच' एक बार फिर विधानसभा चुनावों से पहले लव जेहाद का मुद्दा छेड़कर राजनीति गर्माना शुरू कर दिया है।

-हिंंदू जागरण मंच 15 जुलाई से ही स्कूल-कॉलेजों में कैंपेन को जोर देगा।

-हिंदू जागरण मंच के लोग स्कूल-कॉलेजों में जाकर या फिर उनके बाहर कैंप लगाकर लड़कियों को जागरुक करेंगे।

-इसी दौरान लड़कियों को खास पर्चे भी बांटे जाएंगे।

लव जिहाद से खत्‍म हो जाएगी आजादी

-पर्चे में लिखा है कि लव जिहाद से लड़कियों की आजादी खत्म हो जाएगी और फिर वह मनचाहे कपड़े नहीं पहन सकेंगी।

-इसके साथ ही बुर्का पहनकर मुंह छुपाने का डर भी दिखाया गया है।

-मंच युवतियों को तलाक और सौतनों का भी डर दिखाने के बारे में सोच चुका है।

-इस अभियान को चलाने के लिए हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कई स्कूल कॉलेज से संपर्क कर समय भी सुनिश्चित कर लिया है।

DGP जावीद अहमद ने क्या कहा ?

-डीजीपी जावीद अहमद ने newztrack को बताया कि ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी प्रदेश का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News