बागपत हाइवे पर भीषण हादसा, कार सवार बाप-बेटी की मौत, दो गंभीर घायल

Update: 2016-04-02 09:18 GMT

बागपत: मेरठ-बागपत मार्ग पर मीतली गांव के पास शुक्रवार देर रात गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सेंट्रो कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार बाप-बेटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गुस्साए लोगों ने मेरठ-बागपत मार्ग पर जाम लगा दिया।

ऐसे हुआ हादसा?

-मृतक प्रदीप बागपत के कहरका गांव के रहने वाले थे।

-प्रदीप शुक्रवार देर रात गाजियाबाद से अपने किसी रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे।

-बताया जाता है कि उनकी कार जब मितली गांव के पास पहुंची थी तभी गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी।

-हादसे के वक्त कार में प्रदीप के साथ उनकी बेटी मीनाक्षी (13 वर्ष) सहित दो अन्‍य सवार थे।

हादसे में दो गंभीर रूप से घायल

-हादसे में पिता प्रदीप और बेटी मीनाक्षी की मौत हो गई।

-जबकि प्रदीप का बेटा शिवा और दोस्त जगबीर गंभीर रूप से घायल हो गए।

-दोनों घायलों को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है।

हादसे में मृत बच्ची

मृतकों की संख्या पर विरोधाभास

बागपत थाना के इंस्पेक्टर के अनुसार हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि सीओ बागपत कर्मवीर सिंह के मुताबिक पिता-पुत्री की ही मौत की पुष्टि की जा रही है।

Tags:    

Similar News