हरियाणा की मेडिकल स्टूडेंट रह चुकीं मानुषि चिल्लर बनीं मिस इंडिया वर्ल्ड 2017

हरियाणा की मानुषि चिल्लर रविवार (26 जून) को मुंबई में 54वें फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 की विजेता चुनी गईं। इस प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर की सना दुआ पहली रनर अप जबकि बिहार की प्रियंका कुमारी दूसरी रनर अप रहीं। मेडिकल स्टूडेंट रह चुकीं मानुषि इस साल के आखिर में चीन में होने वाली मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।;

Update:2017-06-26 15:37 IST

मुंबई: हरियाणा की मानुषि चिल्लर रविवार (26 जून) को मुंबई में 54वें फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 की विजेता चुनी गईं। इस प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर की सना दुआ पहली रनर अप जबकि बिहार की प्रियंका कुमारी दूसरी रनर अप रहीं। मेडिकल स्टूडेंट रह चुकीं मानुषि इस साल के आखिर में चीन में होने वाली मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

यशराज स्टूडियो में आयोजित समारोह में मिस हरियाणा मनुषि को एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 का ताज पहनाया गया। मनुषि को इस अवॉर्ड की पिछली बार की विजेता रहीं प्रियदर्शिनी चटर्जी ने ताज पहनाया। बता दें कि मनुषि ने मिस फोटोजेनिक अवॉर्ड भी जीता है।



मानुषी के माता पिता डॉक्टर हैं। मानुषी ने जहां अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट थॉमस स्कूल से की है वहीं सोनीपत के भगत फूल सिंह सरकारी मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई की है।

मानुषी से जब उनके सफर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कॉन्टेस्ट के 30 दिनों से मैं एक विजन के साथ आगे बढ़ी कि मैं दुनिया को बदल सकती हूं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

मानुषी चिल्लर (बीच में), फर्स्ट रनर-अप सना दुआ (बाएं), सेकंड रनर-अप प्रियंका कुमारी (दाएं)

Tags:    

Similar News