इस्लामाबाद : पाकिस्तान के क्वेटा में रविवार को मेथोडिस्ट चर्च के भीतर चार हमलावरों द्वारा किए गए हमले में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता मुहम्मद रमजान ने कहा कि हमला इमदाद चौक स्थित बेथल मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च पर दोपहर 12.10 बजे के आसपास हुआ, जहां 400 लोग मौजूद थे। एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को चर्च परिसर के भीतर उड़ा दिया।
विस्फोटक बेल्ट में विस्फट करने में असफल रहे एक अन्य हमलावर को पुलिस ने चर्च के भीतर गोलीबारी में मार गिराया। बाकी दो हमलावर भागने में सफल रहे।
पुलिस अधिकारी ने कहा, "पुलिस फरार हमलावरों को खोज रही है।"
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, मारे गए नौ लोगों में दो महिलाएं व पांच पुरुष हैं, जिसमें दो हमलावर भी शामिल हैं। चर्च की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी सहित 28 लोग घायल हैं।
वहीं, क्वेटा के सिविल अस्पताल के एक सुपरवाइजर हिदायत उल्लाह ने महिलाओं व बच्चों सहित घायलों की कुल संख्या 30 बताई है।
बलूचिस्तान की सरकार ने हमले के होते ही क्वेटा के सार्वजनिक अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी और घायलों के उपचार के लिए चिकित्सा कर्मियों को तैयार रहने के लिए कहा।