सामने आया लोहिया का जेल से लिखा लेटर, मोदी ने TWITTER पर किया पोस्ट

Update:2016-03-23 12:44 IST
सामने आया लोहिया का जेल से लिखा लेटर, मोदी ने TWITTER पर किया पोस्ट
  • whatsapp icon

लखनऊ: पीएम मोदी ने समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर ट्वीट करके उनको श्रद्धाजंलि दी। मोदी ने लिखा कि राम मनोहर लोहिया एक महान स्कॉलर और विचारक थे। इस मौके पर उन्होंने राम मनोहर लोहिया का लिखा हुआ एक रेयर लेटर भी पोस्ट किया है, जो उन्होंने जेल से महात्मा गांधी को लिखा था।

पढ़िए लेटर...

यह भी पढ़ें...B’Anniv: जब लोहिया ने किया होली मनाने से इनकार, देखिए रेयर फोटो-पोस्टर

Tags:    

Similar News