पहली बार सामने आया मुलायम का दर्द, बोले- मेरा फोन तक नहीं उठाते हैं अखिलेश
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को शिवपाल यादव और पार्टी के नेताओं के साथ मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में सपा मुखिया मुलायम सिंह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि कभी ऐसा दिन देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेटे अखिलेश का बर्ताव देखकर दुख होता है। वह मेरा फोन भी नहीं उठाते। सपा मुखिया ने कहा कि अखिलेश मुझसे कभी भी गंभीर मुद्दों पर बात नहीं करते हैं।
लखनऊ: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को शिवपाल यादव और पार्टी के नेताओं के साथ मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में सपा मुखिया मुलायम सिंह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि बेटे अखिलेश का बर्ताव देखकर दुख होता है। वह मेरा फोन भी नहीं उठाते। सपा मुखिया ने कहा कि अखिलेश मुझसे कभी भी गंभीर मुद्दों पर बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि कभी पार्टी को ऐसा दिन देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें ... अखिलेश की सौतेली मांं पर षड़यंत्र का आरोप लगाने वाले MLC को शिवपाल ने निकाला बाहर
सूत्रों के मुताबिक, सपा मुखिया मुलायम सिंह ने कहा कि अब मेरे ही परिवार के लोग मेरे लिए चुनौती बन गए हैं। मुलायम ने कहा कि उन्होंने पार्टी को इस मुकाम तक लाने के लिए क्या कुछ नहीं किया और अब ऐसा समय आ गया कि हम इसे बचाने के लिए जूझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें ... परिवार में रारः चुनाव आयोग गए थे रामगोपाल, क्या अखिलेश उठाएंगे बड़ा कदम
सूत्रों के अनुसार, मुलायम सिंह सपा महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव से भी बेहद नाराज हैं। मुलायम ने कहा कि उन्हें पता चला कि रामगोपाल नई पार्टी बनाने के लिए चुनाव आयोग गए थे। इस पर वह बेहद दुखी दिखे और उन्होंने कहा कि राम गोपाल पर भरोसा करना पार्टी को महंगा पड़ गया।
आगे की स्लाइड में जानें मीटिंग के बाद क्या बोले बेनी प्रसाद
शनिवार दोपहर सपा सुप्रीमो ने विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने आवास पर आपातकालिन मीटिंग बुलाई थी। इसमे सभी वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह के आवास पहुंचे थे काफी देर तक यह मीटिंग चली। मीटिंग से निकलने के बाद बेनी प्रसाद ने मीडिया से बात करते समय कहा था कि ऑल इज वेल। पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। इस आपातकालीन मीटिंग में अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए, जबकि चाचा शिवपाल मुलायम से मिलकर उनके आवास से बाहर निकले। शिवपाल ने मीडिया से इस बाबत कोई बात नहीं की। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव और अपर्णा के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की थी।
सपा मुखिया मुलायम सिंह से मिलने के बाद पार्टी के कई बड़े नेताओं ने सीएम अखिलेश से उनके 5 केडी आवास पर मुलाक़ात की। सीएम अखिलेश से मिलने उनके आवास पर सपा नेता नरेश अग्रवाल, बेनी प्रसाद, एमपी किरनमय नंदा, रेवती रमण, आशु मलिक और माता प्रसाद पांडेय पहुंचे थे। इस दौरान किसी ने भी मीडिया से बातचीत नहीं की। सूत्रों के मुताबिक, तकरीबन पौने दो घंटे तक चली इस मीटिंग में कोई बात नहीं बन सकी है।
यह भी पढ़ें ... दूरियां मिटाने में जुटे पार्टी के बड़े नेता, मुलायम-अखिलेश से मिले, पर नहीं बनी बात