पूर्व हॉकी खिलाड़ी मो. शाहिद की सुधर रही सेहत, हो रहा दुआओं का असर

Update:2016-07-03 23:19 IST

नई दिल्ली: 1980 मास्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता हॉकी टीम के सदस्य रहे मोहम्मद शाहिद के स्वास्थ्य में सुधार होने लगा है। मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व हॉकी खिलाड़ी के प्रशंसकों की दुआएं अब असर करने लगी हैं।

परिवार वालों से की बात

-ज्ञात हो कि मोहम्मद शाहिद को शनिवार को डायलिसिस पर रखा गया था।

-लेकिन अब उनकी सेहत में सुधार दिख रहा है।

-रविवार को वे परिवार के लोगों से मिले और बातचीत की।

-उनके दोस्त और हॉकी खिलाड़ी जफर इकबाल भी उनसे मिलने पहुंचे थे।

-पिता की सेहत के बारे में मो. शाहिद के बेटे मोहम्मद सैफ ने बताया, कि उनके पिता की तबीयत में काफी सुधार है।

शनिवार को डायलसिस पर रखा था

-गौरतलब है कि बुधवार को वाराणसी के बीएचयू हॉस्पिटल से एयर एम्बुलेंस की मदद से उन्हें दिल्ली लाया गया था।

-आईसीयू में दाखिल मोहम्मद शाहिद की शनिवार की रात डायलसिस की प्रक्रिया कराई गई थी।

-हॉस्पिटल के डाक्टर रणधीर सूद की निगरानी में डाक्टरों की टीम उनका इलाज कर रहा है।

-सैफ ने बताया कि उनके पिता को कभी वेंटीलेटर पर नहीं रखा गया।

Tags:    

Similar News