पद्मावती विवाद में कूदे गिरिराज, कहा- अन्य धर्म पर फिल्म बनाकर दिखाओ

Update: 2017-11-05 12:09 GMT

नई दिल्ली: 13 वीं -14 वीं सदी की महान भारतीय रानी पद्मावती पर बन रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गयी है। केन्द्रीय मंत्री उमा भारती के खुला पत्र लिखने के बाद अब एक और मंत्री गिरिराज सिंह भी इस मुद्दे पर कूद पड़े है। उन्होंने कहा है कि 'संजय लीला भंसाली और किसी भी फिल्मकार में हिम्मत नहीं कि वह किसी और धर्म पर अधारित फिल्म बनाए या उनपर टिप्पणी करें।

यह भी पढ़ें...फिल्म पद्मावती के विरोध में उतरी उमा भारती, लिखा खुला पत्र

उन्होंने आगे कहा 'वे हिंदू गुरुओं, भगवान और योद्धाओं पर आधारित फिल्में ही बनाते हैं हम अब इसे और बर्दाशत नहीं कर सकते।'

इससे पहले उमा भारती पद्मावती को लेकर खुला खत जारी करते हुए कहा था कि अलाउद्दीन खिलजी एक व्यभिचारी हमलावर था। उसकी बुरी नजर रानी पद्मावती पर थी, जिसके कारण उसने चित्तौड़ नष्ट कर दिया। मर्यादा के उल्लंघन की निंदा स्वाभाविक बताते हुए उन्होंने फिल्म की प्री-स्क्रीनिंग की मांग कर डाली है, जिससे रिलीज से पहले विवाद हल हो सके।

यह भी पढ़ें...‘पद्मावती’ के बेहतर रिस्पॉन्स के लिए दीपिका ने रखी पार्टी, देखिए तस्वीरें

 

 

Tags:    

Similar News