नवाज शरीफ बेटी मरियम संग आज लौटेंगे पाकिस्तान, कहा- मैं मुशर्रफ की तरह बुजदिल नहीं
लखनऊ : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज आज अबु धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतर गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उन्हें इस्लामाबाद ले जाया जाएगा या फिर लाहौर। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक नवाज और मरियम को शाम 6.15 मिनट पर लाहौर लाया जाएगा। बताया ये भी जा रहा है कि दोनों को अबु धाबी पर ही हिरासत में ले लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें ......PAK के पूर्व PM नवाज शरीफ को हुई 10 साल की सजा, बेटी मरियम भी 7 साल रहेंगी जेल में
ये है पूरा मामला
नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार की कमाई से लंदन में 4 आलीशान फ्लैट खरीदने के मामले में पाकिस्तान की अकाउंटेबिलिटी कोर्ट ने 10 साल जेल की सजा सुनाई है।
इस मामले में उनकी बेटी मरियम नवाज और दामाद मोहम्मद सफदर को भी कोर्ट ने दोषी माना है और उन्हें सात साल और एक साल की सजा सुनाई गई है।
इसके अलावा नवाज शरीफ पर करीब 73 करोड़ रुपये और मरियम नवाज पर 18 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसी सिलसिले में वो अपनी गिरफ्तारी देने के लिए लाहौर आ रहे हैं।
दोनों की गिरफ्तारी के लिए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) की टीम ने पूरी तैयारी कर ली है। इससे पहले दोनों लंदन में थे और नवाज शरीफ की पत्नी से अस्पताल में जाकर दोनों ने मुलाकात की।
सूत्रों की मानें तो लाहौर रवाना होने से पहले नवाज शरीफ एयरपोर्ट के बाहर एक रैली करेंगे। उधर, लाहौर एयरपोर्ट के बाहर भी पीएमएल-एन प्रमुख और नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने उनके स्वागत में भव्य रैली की तैयारी की है।
यह भी पढ़ें ......पनामा पेपर्स: नवाज शरीफ पर आज होंगे आरोप तय, जा सकते हैं जेल
देश से बाहर नहीं जा पाएंगे मरियम और नवाज
नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम देश में आने के बाद बाहर नहीं जा सकेंगे। उनकी विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अनुरोध पर नवाज और उनकी बेटी मरियम का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में डाल दिया गया है। मतलब अब वह देश में आ तो सकेंगे लेकिन बाहर नहीं जा सकेंगे।
मंत्रालय ने कहा कि एएनबी की सिफारिश के बाद इनके नामों को ईसीएल में डाला गया है। एनएबी के सूत्रों के मुताबिक,नवाज और मरियम दोनों को एक दिन के लिए आदियाला जेल में रखा जाएगा और उसके बाद उन्हें अटॉक फोर्ट जेल में भेज दिया जाएगा।
वतन वापसी से पहले मुशर्रफ पर साधा निशाना
नवाज शरीफ ने वतन वापसी से पहले कहा कि मुझे जेल की सलाखें दिख रही हैं, इसके बावजूद मैंने अपने देश लौटने का फैसला किया है, क्योंकि मैं जनादेश का सम्मान करते हूं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं मुशर्रफ की तरह भगोड़ा और बुजदिल नहीं हूं जो जेल जाने के डर से भाग जाऊं। मुझे तो 10 साल की सजा हुई है, फिर भी अपने वतन वापस जा रहा हूं, लेकिन परवेज मुशर्रफ को तो अभी सजा भी नहीं हुई है और वो पहले से ही बुजदिलों की तरह भाग रहा है।
यह भी पढ़ें ......नवाज शरीफ की संतानों व दामाद के खिलाफ गिरफ्तारी वांरट जारी
मरियम और हुसैन के बेटे लंदन में गिरफ्तार
लंदन में शुक्रवार को नवाज शरीफ के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों से नवाज शरीफ के पोते और मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर भिड़ गए मरियम नवाज के बेटे और हुसैन नवाज (नवाज शरीफ के बेटे) के बेटे को लंदन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये प्रदर्शनकारियों के समूह से भिड़ गए थे। मरियम के बेटे के मुताबिक एक शख्स ने शरीफ परिवार को गाली दी तो उनकी उस शख्स से बहस हो गई जो बाद में हाथापाई में बदल गई।
यह भी पढ़ें ......पनामा केस में SC ने नवाज शरीफ को ठहराया दोषी, पीएम पद से दिया इस्तीफा
बोले शरीफ :मुशर्रफ जैसा बुजदिल नहीं
पाकिस्तान लौटने से एक दिन पहले लंदन में नवाज शरीफ ने कहा, 'मैं परवेज मुशर्रफ नहीं हूं कि छिपकर बुजदिल की तरह विदेश में बैठ जाऊंगा। मेरे खिलाफ जिसने साजिश की, वो देश के साथ बुरा खेल खेल रहा है साल 1971 में भी ऐसा ही खेल खेला गया था और देश के दो टुकड़े हो गए थे।'
लाहौर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई
नवाज शरीफ की वापसी को देखते हुए लाहौर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
नवाज की वापसी के समय लाहौर एयरपोर्ट के एंट्री और एग्जिट पॉइंट सील कर दिए जाएंगे। नवाज और मरियम को एयरपोर्ट से ही हवाई मार्ग से रावलपिंडी की आदियाला जेल ले जाया जाएगा।
अगर रावलपिंडी की जेल में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं हुई तो नेशनल अकाउंटैबिलिटी बोर्ड (NAB) की टीम ने नवाज और मरियम के लिए दूसरे जेलों का विकल्प भी रखा है। उम्मीद है कि नवाज और मरियम शुक्रवार शाम छह बजे तक पाकिस्तान लौट आएंगे।
एक दिन ही आदियाला जेल में रहेंगे
रावलपिंडी की जिस आदियाला जेल में नवाज और मरियम को रखा जाना है, वहां भी तैयारियां की जा रही हैं. बुधवार को इस जेल की बैरकों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। सूत्रों के मुताबिक यहां पर उन्हें सुरक्षा कारणों से बस एक दिन ही रखा जाएगा।इसके बाद उन्हें एटॉक जेल ले जाया जाएगा।
नवाज के भाई करेंगे प्रदर्शन का नेतृत्व
नवाज की वापसी से पहले पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के कम से कम 100 नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुधवार रात ही हिरासत में ले लिया गया। सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां लाहौर से हुई हैं। वहीं, नवाज शरीफ की पार्टी PML-N ने कहा है कि अपने नेता का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता लाहौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसका नेतृत्व नवाज के भाई शाहबाज शरीफ करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए लाहौर में जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
पाकिस्तानी सेना पर लगाए थे आरोप
आपको बता दें कि स्वदेश लौटने से पहले बुधवार को नवाज शरीफ ने लंदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बयान दिया था। नवाज ने सेना पर आगामी आम चुनावों में दखल देने का आरोप लगाया था। वह पाकिस्तानी सेना के इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर जनरल आसिफ गफूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब दे रहे थे। गफूर ने कहा था कि सेना का चुनावों में कोई दखल नहीं है।
वहीं, नवाज ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं पर पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है. सेना की ओर से चुनावों में उनकी पार्टी के खिलाफ साजिश की जा रही है।