पीएम मोदी ने कहा- यूपी में सपा-कांग्रेस पार्टियों का नहीं, दो कुनबों का गठबंधन है

पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर 12 बजकर 30 मिनट पर बिजनौर के आईटीआई मैदान में उतरेगा। उसके बाद पीएम मोदी कार से वर्धमान कॉलेज में जाएंगे।

Update:2017-02-10 13:10 IST

बिजनौरः यूपी के विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार (10 फरवरी) को पीएम नरेंद्र मोदी बिजनौर के वर्धमान डिग्री कालेज के मैदान में एक रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश ने पुलिस को विरोधियों की लिस्ट बनाने के काम पर लगा दिया। चुनाव जीतने के बाद इन सब मामलों की जांच कराई जाएगी। पूरे यूपी में परिवर्तन की आंधी चल रही है।

-समाजवादी पार्टी पार्टी नहीं है, यह कुनबा है कुनबा। यह कहीं से भी पार्टियों का गठबंधन नहीं है।

-यह दो कुनबों का गठबंधन हैं। एक दिल्ली वाला कुनबा और एक सैफई वाला कुनबा।

-गाजियाबाद हाईवे पर मां बेटी को कार से बाहर निकाल दिया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।

-इसपर एक कुनबे के मुखिया आपत्तिजनक बयान देते हैं।

-मां-बेटियों के बारे में ऐसे विचार रखने वाले लोग उनकी क्या रक्षा करेंगे।

-यूपी सरकार ने किसी भी घटना पर गंभीरता नहीं दिखाई।

-यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।

-यूपी में एक गांव ऐसा है जहां से एमपी और एमएलए हैं। इन्होंने सिर्फ एक कुनबे का भला किया है।

-करप्शन के मामले में जिस व्यक्ति पर केस दर्ज था उसे ही अखिलेश सरकार ने कुर्सी पर बैठा दिया।

-जब हमने सीबीआई जांच की बात की तो यूपी सरकार उसे बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गई।

-यूपी सरकार ने तिजोरी के पैसे से भ्रष्टाचारी को बचाने की कोशिश की।

-दोनों कुनबे इकठ्ठे हो गए हैं। एक ने 70 साल में देश को बर्बाद किया और दूसरे ने यूपी को पीछे कर दिया है।

-25 लाख किसानों का कर्जा दिल्ली सरकार ने माफ किया।

-केंद्र सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की।

-यूपी सरकार ने इसे लागू नहीं किया। जबकि हमने यूपी सरकार को चिट्ठी लिखी थी।

-चौधरी चरण सिंह के काम को आगे बढ़ाने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है।

-चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए काम किया था।

-कांग्रेस पार्टी ने चौधरी चरण सिंह को हमेशा अपमानित किया है।

Full View

Tags:    

Similar News