मिर्ज़ापुर में बोले मोदी- पिछली सरकारों के कारण 300 करोड़ की योजना में लगे 3500 करोड़

Update:2018-07-15 13:01 IST

मिर्जापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मिर्जापुर में बाणसागर परियोजना का लोकार्पण करने के साथ ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। इससे पहले पीएम वाराणसी में थे। उन्होंने वहां पर भाजपा काशी प्रांत की बैठक में भी हिस्सा लिया था।

मोदी ने कही ये आठ खास बातें

  • बाण सागर परियोजना के निर्माण में देरी से देश को आर्थिक रूप से नुकसान सहना पड़ा है। लगभग 300 करोड़ के बजट से शुरु हुई ये परियोजना लगभग 3,500 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद पूरी हुई है।
  • बाण सागर परियोजना का प्रोजेक्ट पूरा करने में काफी समय लग गया। अगर ये काम पहले पूरा हो जाता, तो जो लाभ लोगों को अब मिलने जा रहा है, वो पहले से मिलने लगता।
  • किसानों के नाम पर पहले की सरकारें आधी-अधूरी योजनाएं बनाती रहीं। जनता इसकी भुक्तभोगी रही है। सरकार को हर प्राथमिकता पर काम करना चाहिए।
  • जो लोग किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं, उनसे पूछा जाना चाहिए कि आखिर क्यों उन्हें अपने शासन काल में देश भर में फैली इस तरह की अधूरी सिंचाई परियोजनाएं नहीं दिखाई दीं? क्यों ऐसे कार्यों को अधूरा ही छोड़ दिया गया?
  • बाण सागर परियोजना उस अपूर्ण सोच, सीमित इच्छाशक्ति का भी उदाहरण है। जिसकी एक बहुत बड़ी कीमत जनता को चुकानी पड़ी है।
  • सरकार में आने के बाद जब हमने अटकी-लटकी-भटकी हुई योजनाओं को खंगालना शुरू किया तो उसमें इस प्रोजेक्ट का भी नाम आया। तब बाण सागर परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जोड़ा गया और इसे पूरा करने के लिए सारी ऊर्जा लगा दी गई।
  • बाण सागर परियोजना से सिर्फ मिर्जापुर ही नहीं बल्कि इलाहाबाद समेत इस पूरे क्षेत्र की 1.5 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई की सुविधा मिलने जा रही है।
  • 100 जन औषधि केंद्रों का लोकार्पण किया गया है। इन केंद्रों में 700 से अधिक दवाइयां और डेढ़ सौ से अधिक सर्जरी के सामान सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं। नए मेडिकल कॉलेज बनने से ना सिर्फ मिर्जापुर बल्कि सोनभद्र, भदोही, चंदौली और इलाहाबाद के लोगों को भी बड़ा लाभ मिलने वाला है।

Tags:    

Similar News