लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यूपी के एक लाख 72 हजार शिक्षा मित्रों के समायोजन मामले में दी गई राहत की अवधि बढ़ा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 11 जुलाई तय की है।
शिक्षा मित्र मामले में अब तक क्या
-हाईकोर्ट ने बीते 12 सितंबर को शिक्षा मित्रों की नियुक्ति को अवैध बताते हुए यूपी सरकार को इसे रद्द करने के आदेश दिए थे।
-हाईकोर्ट के आदेश को यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
-सुप्रीम कोर्ट ने बीते सात दिसंबर को हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी।
-अगली सुनवाई के लिए 24 फरवरी की तारीख तय की।
-न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति यूयू ललित की बेंच ने बीते सात दिसंबर को हाईकोर्ट के आदेश पर रोक का फैसला दिया था।
-सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक इस मुकदमे का निर्णय आने तक रहेगी। -हालांकि नए शिक्षा मित्रों की नई नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट की रोक जारी रहेगी ।
-हाईकोर्ट के आदेश पर यूपी में एक लाख 72 हजार शिक्षा मित्र अपनी नौकरी खो देते।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश भर में शिक्षा मित्रों ने बड़ा आंदोलन छेड़ा। लगभग सभी जिलों में शिक्षामित्रों के धरने प्रदर्शन हुए। कई जगह हिंसक घटनाएं भी हुईं। इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों का पक्ष लेते हुए मामले को सुप्रीम कोर्ट ले गई।
शिक्षा मित्र:sc ने यूपी सरकार को दी राहत की अवधि बढ़ाई,सुनवाई अब