सीरिया में रूस का मिलिट्री एयरक्राफ्ट रडार से गायब- खोज शुरू

Update:2018-09-18 09:40 IST
सीरिया में रूस का मिलिट्री एयरक्राफ्ट रडार से गायब- खोज शुरू
  • whatsapp icon

मॉस्को: सीरिया के हेमिम सैन्यअड्डे के पास रूस का विमान रडार से गायब हो गया। इस विमान में 14 जवान सवार थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जारी बयान के हवाले से कहा,"सोमवार रात 11 बजे के आसपास भूमध्य सागर के ऊपर रूस का विमान आईएल-20 रडार से गायब हो गया और विमान के सदस्यों से संपर्क नहीं हो पाया।"

बयान के मुताबिक, एयरबेस ने विमान की खोज शुरू कर दी है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News