इनको नहीं खुदा खौफ! इराक ISIS ने शियाओं को बनाया निशाना, विस्फोट में 29 की मौत

Update: 2017-06-09 14:36 GMT

बगदाद : इराक के बेबीलोन और कर्बला क्षेत्र में हुए दो आत्मघाती हमलों में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए हैं। शुक्रवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। नौ लोग उस समय मारे गए, जब एक आत्मघाती हमलावर ने बगदाद के दक्षिण में 110 किलोमीटर दूर शिया शहर कर्बला में एक पार्किंग स्थल के प्रवेश पर एक विस्फोटक बेल्ट को उड़ा दिया।

ये भी देखें :सोमालिया में बम ब्लास्ट, 5 की मौत, आतंकी संगठन अल शबाब ने ली हमले की जिम्मेदारी

आंतरिक मंत्रालय ने कहा, "कुछ घंटों के बाद, राजधानी के दक्षिण में स्थित मुसायिब शहर के एक बाजार में दूसरे आत्मघाती हमले में 20 लोग मारे गए।"

दूसरे विस्फोट में कम से कम 21 लोग घायल और कई दुकानें, स्टॉल और आसपास की कारें छतिग्रस्त हुईं।

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपनी वेबसाइट अमाक पर एक बयान में इन हमलों की जिम्मेदारी ली है और कहा कि इन हमलों का उद्देश्य कर्बला और मुसायिब में शिया समूह को निशाना बनाना था।

Tags:    

Similar News