व्हाइट हाउस में मिला संदिग्ध पैकेट, ऐहतियातन बंद, जांच जारी

twitter-grey
Update:2017-08-23 00:04 IST
व्हाइट हाउस में मिला संदिग्ध पैकेट, ऐहतियातन बंद, जांच जारी
व्हाइट हाउस में मिला संदिग्ध पैकेट, ऐहतियातन बंद, जांच शुरू
  • whatsapp icon

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास स्थान यानि व्हाइट हाउस में एक संदिग्ध पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया है। खबरों की मानें, तो पैकेट नॉर्थ लॉन के पास मिला है। पैकेट मिलने की सूचन के बाद व्हाइट हाउस को ऐहतियातन बंद कर दिया गया है।

सीक्रेट सर्विस एजेंट्स इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। व्हाइट हाउस के नॉर्थ लॉन में चल रहे सजावट और निर्माण कार्य को फ़िलहाल रोकने का आदेश दिया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय व्हाइट हाउस में नहीं हैं। वह अलर्ट से पहले ही एक रैली के लिए एरिजोना निकले थे।

Tags:    

Similar News