इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, पांड्या-नायर-जयंत को मौका
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 9 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में केएल राहुल, शिखर धवन और रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई है। बताया जाता है इन्हें चोट के बाहर रखा गया है। वहीं गौतम गंभीर को टीम के साथ बरकरार रखा गया है। ईशांत शर्मा की भी टीम में वापसी हुई है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय के बाद वापसी करने वाले गंभीर ने इंदौर में हुए आखिरी टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया था। टीम में हार्दिक पांड्या, करुण नायर और जयंत यादव को शामिल किया गया है। ये टीम पहले दो टेस्ट के लिए चुनी गई है।
ये है कार्यक्रम
-इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच राजकोट में 9-13 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
-भारतीय टीम 5 नवंबर से राजकोट में अभ्यास शुरू करेगी।
-इसके बाद विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट मैच 17-12 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
-वहीं मोहाली में 26-30 नवंबर के बीच में तीसरा खेला जाएगा ,
-जबकि 8-12 दिसंबर के बीच मुंबई में चौथा
-और 16-20 दिसंबर के बीच चेन्नई में पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा।