सहारनपुर: सवर्णों के खाली प्लॉट में पेशाब करने पर एक दलित युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद दलितों और सवर्णों में जमकर मारपीट हुई। इसमें छह लोग घायल हो गए। मृतक के परिजनों ने शव रखकर दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे को जाम कर दिया। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों को शांत किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इलाके में तनाव बना हुआ है।
क्या है मामला?
-नानौता थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर में 20 वर्षीय दलित युवक नरेंद्र एक खाली प्लॉट में पेशाब कर रहा था।
-तभी वहां सुरेंद्र, मोहन, जोनी और पंकज वहां पहुंचे। उन्होंने जातिसूचक गालियां दीं।
-साथ ही उसे मोटर चोर बताकर पीटने लगे।
-नरेंद्र के साथ मारपीट होते देख उसके का पिता रामशरण बीच बचाव करने आए तो दबंगों ने उन्हें भी नहीं बख्शा।
-उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटा। शोर सुनकर दूसरे लोग भी वहां पहुंच गए।
-इसी बीच पंकज, सुरेंद्र, मोहन के कहने पर जोनी ने नरेंद्र के पेट में तमंचा सटाकर गोली मार दी।
आक्रोशित लोगों का हंगामा
- नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। नरेंद्र की मौत के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
-सैकड़ों लोग मृतक युवक का शव ट्रैक्टर ट्राली में रखकर नानौता पहुंचे। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे के बीचोबीच शव को रखकर जाम लगाया।
-मौके पर पहुंचे एसपी ट्रैफिक ओमवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी ओपी वर्मा, तहसीलदार रामपुर कौशल कुमार, नायाब तहसीलदार, सीओ नकुड हरिप्रकाश कसाना, सीओ देवबंद योगेंद्र पाल सिंह और अन्य ने लोगों को समझाया।
-इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।