किम जोंग के साथ ​सिंगापुर में वार्ता 12 जून को होगी: ट्रंप

Update: 2018-06-02 03:46 GMT

न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के साथ शिखर वार्ता 12 जून को सिंगापुर में ही होगी। उनके इस बयान से किम जोंग और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात पर संस्पेंस खत्म हो गया हैै।

मप्र में ‘गांव बंद’ का व्यापक असर, 10 जून को भारत बंद

किम जोंग का पत्र मिलने और शुक्रवार को व्हाइट हाउस में किम जोंग के दूत किम योंग चोल से मुलाकात के बाद बैठक रद्द करने के अंदेशों पर विराम लगा था। इसके बाद ट्रंप ने कहा, "हम 12 जून को सिंगापुर में मिलेंगे।"

ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया कि "मुझे लगता है कि यह वार्ता सफल होने जा रही है। ये बेहतरीन लोग हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत सफल होगी लेकिन हम देखेंगे कि क्या होता है, हम 12 जून को मिलेंगे।"

ट्रंप ने कहा, "मैं सिंगापुर वार्ता को होते देखना चाहता हूं।"

Tags:    

Similar News