VIDEO: योगी बोले- कांग्रेस ने रची थी साध्वी प्रज्ञा को फंसाने की साजिश

Update: 2016-05-14 13:03 GMT

गोरखपुर: बीजेपी के फायर ब्रांड सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि साध्वी प्रज्ञा को कांग्रेस ने फंसाया था। योगी ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने कुछ एजेंसियों का खतरनाक इस्तेमाल करके साजिश रची। योगी ने कहा कि कांग्रेस की यह करतूत देशद्रोह से कम नहीं है।

Full View

कांग्रेसी साजिश

-महंत आदित्यनाथ ने कांग्रेस के इन आरोपों को खारिज किया है कि बीजेपी साध्वी प्रज्ञा को बचा रही है।

-उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने समझौता एक्सप्रेस और मालेगांव धमाकों में एटीएस महाराष्ट्र और एनआइए का इस्तेमाल करके साजिश रची थी।

-लेफ्टिनेंट पुरोहित के घर में rdx रखवाने में इन खुफिया एजेंसियों के कुछ अधिकारियों का हाथ था, जिनके नाम सामने आ चुके हैं।

साध्वी प्रज्ञा का फाइल फोटो

-कांग्रेस ने हूजी, सिमी और आतंकी संगठनों से ध्यान हटा कर जांच को हिंदू संगठनों की तरफ मोड़ने की साजिश रची थी।

-इस साजिश को एटीएस महाराष्ट्र, एनआइए और अन्य खुफिया एजेंसियों ने अंजाम दिया था।

-लेकिन एनआइए के पास कर्नल पुरोहित, साध्वी प्रज्ञा और किसी हिंदू संगठन के किसी व्यक्ति के खिलाफ सुबूत नहीं है।

-2011 से 14 तक कांग्रेस के नेतृत्व में इन एजेंसियों ने जांच की, लेकिन सुबूत नहीं जुटा पाईं।

भगवा आतंकवाद पर माफी की मांग

-योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवा आतंकवाद का जुमला देने के लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।

-उन्होंने कहा कि तब पाकिस्तानियों जैसी भाषा बोलने वाले कांग्रेसियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

-कांग्रेस ने आतंकवाद से जुड़ी बड़ी-बड़ी वारदातों पर लीपापोती की।

वाराणसी में नीतीश कुमार (फाइल पोटो)

नीतीश पर बरसे योगी

-वाराणसी में 'संघ मुक्त भारत' और 'शराब मुक्त समाज' जैसे नारे देने पर योगी ने नीतीश को आड़े हाथों लिया।

-योगी ने कहा कि बीजेपी 'आतंकवाद और अराजकता मुक्त भारत' की बात करती है, और नीतीश संघ मुक्त भारत की बात कर रहे हैं.

-योगी ने कहा कि दूसरों पर कीचड़ उछालने से पहले नीतीश अपने अंदर झांकें।

-बिहार में हर दिन अपराध हो रहे हैं, और अपराधियों माफियाओं को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है।

-योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

Tags:    

Similar News