मुलायम को शिवपाल लड़ाना चाहते हैं सेकुलर मोर्चा से लोकसभा चुनाव, दिया इस सीट का ऑफर
लखनऊ: जनपद के कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर डीएम-एसएसपी से मिलने के बाद शिवपाल यादव ने अपने बड़े भाई और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम को सेकुलर मोर्चा से लोकसभा चुनाव लड़ाने का मन बना लिया है। इसके लिए शिवपाल ने मुलायम को मैनपुरी सीट का ऑफर भी दे दिया है।
यह भी पढ़ें: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर शुरू करने जा रहे नई पारी, आज JDU में होंगे शामिल
वहीं, शनिवार को राजधानी लखनऊ में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शिवपाल ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए हम चाहते हैं कि मुलायम सिंह यादव पार्टी से चुनाव लड़ें। उन्होंने आगे कहा कि सपा ने लोकसभा की 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। वहीं, अब पार्टी के साथ किसी तरह के मेल-मिलाप का रास्ता भी अब बंद कर दिया गया है।
शिवपाल ने ये भी कहा कि सेकुलर मोर्चा का विस्तार किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में शिवपाल ने दावा किया है कि जल्द ही सपा के कई बड़े नेता उनकी बनाई पार्टी शामिल होंगे। आगे शिवपाल ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के साथ किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है लेकिन कुछ छोटे क्षेत्रीय दलों संग वो गठबंधन करेंगे।