वायनाड में राहुल को टक्कर देने वाले तुषार के पापा तो 'बाप जी' निकले ??

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं। ये सीट कांग्रेस का मजबूत किला मानी जाती है। लेकिन... लेकिन.... लेकिन.... मितरों वाली पार्टी (अमा बीजेपी) ने यहां भी राहुल बाबा को घेर लिया है।

Update: 2019-04-02 06:44 GMT

तिरुवनंतपुरम : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं। ये सीट कांग्रेस का मजबूत किला मानी जाती है। लेकिन... लेकिन.... लेकिन.... मितरों वाली पार्टी (अमा बीजेपी) ने यहां भी राहुल बाबा को घेर लिया है। कैसे! यही तो हम बताने वाले है। तो ध्यान से पढ़ें बहुते ज्ञानवर्धक रहेगा आपके लिए।

ये भी देखें :राहुल भईया के नए ठिकाने वायनाड के बारे में हम दे रहे हैं पूरा ज्ञान

बीजेपी ने केरल में भारत धर्म जनसेना (बीडीजेएस) के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली को राहुल के खिलाफ उतार दिया है। ये तो आपको कल से ही पता होगा। लेकिन आप को ये नहीं पता कि केरल के अधिसंख्य हिंदू बीडीजेएस के साथ हैं।

वो ऐसे कि बीडीजेएस का गठन दिसंबर 2015 में इस निर्णय के साथ ही हुआ था कि केरल में वर्षों से एलडीएफ और यूडीएफ सरकारें हिंदुओं के साथ भेदभाव कर रही हैं। कुछ ही समय में इस पार्टी के साथ हिंदू लामबंद होने लगे और आज ये बड़ा संगठन बना चुकी है।

एक बात और भी है जो इस पार्टी को बड़ा बनाती है। ये जो तुषार हैं ये हैं राज्य के सबसे बड़े हिंदू नेता नतेशन के बेटे। नतेशन का राज्य में वही जलवा जलाल है जो मुंबई में बाला साहेब का रहता था।

नतेशन श्री नारायण धर्म परिपालन योगम (एसएनडीपी) के कद्द्वर नेता हैं।

ये भी देखें :LIVE: ओडिशा में पीएम मोदी बोले: जनता पूरी ताकत से अपने चौकीदार के साथ खड़ी है

जानिए नतेशन के बारे में

सरकार राज्य में किसी भी पार्टी की हो, नेता नतेशन के दरवाजे पर हाजरी लगाते रहे हैं। सबरीमाला मुद्दे पर भी सीएम विजयन उनके घर चल कर गए थे। रिपोर्ट्स की माने तो तुषार भले ही चेहरा हो चुनाव में। लेकिन असली चुनाव तो नतेशन ही लड़ने वाले हैं।

फिलहाल आप ये भी जानिए कि बीडीजेएस को केरल में 5 सीटें मिली हैं।

हेडलाइन में जो 'बाप जी' लिखा गया है वो यहां से आया।

Full View

Tags: