राजस्थान : चौथे चरण में 29 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों पर मतदान

राजस्थान में आम चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। राजस्थान में 25 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है जिनमें से 13 निर्वाचन क्षेत्रों में चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे और 12 संसदीय क्षेत्रों में 5वें चरण में 6 मई को वोट डाले जायेंगे। चौथे चरण में 13 लोकसभा सीटों के लिए 115 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे।

Update:2019-04-26 21:42 IST

नई दिल्ली : राजस्थान में आम चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। राजस्थान में 25 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है जिनमें से 13 निर्वाचन क्षेत्रों में चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे और 12 संसदीय क्षेत्रों में 5वें चरण में 6 मई को वोट डाले जायेंगे। चौथे चरण में 13 लोकसभा सीटों के लिए 115 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे।

ये भी देखें : लोकसभा चुनाव : चौथे चरण में बिहार की इन जबर सीटों पर होगा मतदान

उपलब्ध कराये गए डाटा के अऩुसार चौथे चरण में मतदाताओं की कुल संख्या 25776993 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 13300801, महिला मतदाताओं की संख्या 12476052 तथा 140 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

चौथे चरण में चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 28182 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

 

संसदीय निर्वाचन क्षेत्रें के अनुसार चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की संख्या *

ये भी पढ़ें…राजनाथ सिंह ने दाखिल किया नामांकन, रोड-शो में उमड़ा जन सैलाब

क्रम संख्यासंसदीय निर्वाचन क्षेत्र का नामउम्मीदवारों की संख्या
1.टोंक- सवाई माधोपुर8
2.अजमेर7
3.पाली8
4.जोधपुर10
5.बाड़मेर7
6.जालोर15
7.उदयपुर9
8.बांसवाड़ा5
9.चित्तौड़गढ़10
10.राजसमंद10
11.भीलवाड़ा4
12.कोटा15
13.झालावार-बारां7
कुल115

 

दलीय उम्मीदवारों की संख्या*

ये भी पढ़ें…भारत कांग्रेस मुक्त होने पर ही गरीबी से मुक्त होगा : राजनाथ

दल का नामउम्मीदवारों की संख्या
भारतीय जनता पार्टी13
भारतीय राष्ट्रीय काग्रेंस13
बहुजन समाज पार्टी10
इंडियन पिपुल्स ग्रीन पार्टी2
अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया7
राष्ट्रीय क्रांति पार्टी1
शिवसेना4
स्वतंत्र43
इंडियन इंदिरा कांग्रेस (आर)1
प्राउटिस्ट सर्व समाज2
भारतीय ट्राइबल पार्टी4
बहुजन मुक्ति पार्टी

 

3
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी

 

1
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी2
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी ) रेड स्टार1
भारतीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (यूनाइटेड)1
सत्य बहुमत पार्टी2
राइट टू रिकॉल पार्टी2
राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी1
आरक्षण विरोधी पार्टी1
भारतीय किसान पार्टी1
कुल - 115

ये भी पढ़ें…कांग्रेस की सरकारों में बढ़ा आतंकवाद: राजनाथ सिंह

 

Tags: