असम के दो क्षेत्रों में पुनर्मतदान, 68.02 फीसदी लोगों ने किया मतदान
चुनाव कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि करीमगंज के चार मतदान केंद्रों पर 67.25 प्रतिशत लोगों ने जबकि स्वायत्त जिले के एक मतदान केंद्र पर 70.78 लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
गुवाहाटी: असम के करीमगंज और स्वायत्त जिला निर्वाचन क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों पर बुधवार को दोबारा मतदान कराया गया जहां करीब 68.02 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
इन दोनों क्षेत्रों में लोकसभा के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान कराया गया था ।
चुनाव कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि करीमगंज के चार मतदान केंद्रों पर 67.25 प्रतिशत लोगों ने जबकि स्वायत्त जिले के एक मतदान केंद्र पर 70.78 लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
ये भी देखें : अदालत ने चीनी सोशल मीडिया मोबाइल ऐप टिकटॉक से सशर्त प्रतिबंध हटाया
प्रवक्ता ने बताया कि इन पांच केंद्रों पर फिर से मतदान आयोजित करने के आदेश दिए गए थे क्योंकि वीवीपैट मशीन का छपा हुआ आंकड़ा स्पष्ट नहीं दिख रहा था।
करीमनगर सीट अनुसूचित जाति आरक्षित है जबकि स्वायत्त जिला अनुसूचित जनजाति आरक्षित है।
(भाषा)